scriptModi government increased MSP of Kharif crops by 62 percent | किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, खरीफ फसलों की MSP 62 फीसदी तक बढ़ाई | Patrika News

किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, खरीफ फसलों की MSP 62 फीसदी तक बढ़ाई

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2021 06:24:22 pm

Submitted by:

Anil Kumar

केंद्र सरकार ने बाजार सत्र 2021-22 के लिए खरीफ फसलों पर एमएसपी बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। सरकार ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल एमएसपी में सबसे अधिक तिल (452 रुपये प्रति क्विंटल) में बढ़ोतरी गई है। इसके अलावा तुअर और उदड़ की दाल में प्रति क्विंटल 300 रुपये बढ़ाई गई है।

kharif-fasal.jpg
Modi government increased MSP of Kharif crops by 62 percent

नई दिल्ली। तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर बीते 6 महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में भारी बढ़ोतरी की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.