18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर निगाहें, बड़े परिवर्तन की संभावनाएं

मोदी सरकार ने 30 मई 2019 को ली थी शपथमंत्रीमंडल में थे 57 सदस्य, जिनमें से दो ने दिया इस्तीफा, एक का निधनहाल ही गठित नई राष्ट्रीय टीम में भी हुआ बड़ा फेरबदल, नए चेहरों को मिली जगह

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 28, 2020

PM Modi

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी नई राष्ट्रीय टीम घोषित कर दी है। इसमें कई नए चेहरों को प्राथमिकता दी गई है जिनमें तृणमूल कांग्रेस से आए राय तथा हजारा भी शामिल हैं। इसके बाद अब सभी की निगाहें मोदी सरकार के आगामी कैबिनेट विस्तार पर टिक गई हैं।

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की आज चौथी वर्षगांठ, जानिए हमले से जुड़ी खास बातें

57 मंत्रियों के साथ ली थी नई सरकार की शपथ
माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल में भी कोई बड़ा फेरबदल हो सकता है। फिलहाल कैबिनेट में दो मंत्रियों के इस्तीफे तथा एक सदस्य के निधन के कारण पहले ही तीन सीटें रिक्त हो चुकी हैं। शिवसेना नेता अरविंद सावंत तथा शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया था जबकि रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन हो चुका है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने 30 मई 2019 को सरकार बनाने के बाद से अभी तक केबिनेट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया है। उन्होंने 57 मंत्रियों के साथ दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी, जिसमें 24 कैबिनेट, नौ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्री शामिल थे। इनमें भी तीन सीटें रिक्त होने के कारण हम कैबिनेट में किसी अप्रत्याशित परिवर्तन की संभावनाएं देख सकते हैं।

UN महासभा में ब्रिटेन ने भारत को सराहा, कहा- कोरोना वायरस से लड़ने में दिया बड़ा योगदान

महत्वपूर्ण होंगे दूसरे दलों के साथ राजनीतिक समीकरण
दूसरे दलों के बाद बनते-बिगड़ते राजनीतिक समीकरणों के चलते भी इस बार का कैबिनेट विस्तार ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। एक तरह जहां अकाली दल से जुड़ी हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया है तो वहीं शिवसेना के साथ भी नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। ऐसे में कुछ नए नामों को मोदी सरकार में जगह मिल सकती है।

अटकलें भी हैं जारी
हालांकि अभी कुछ नेताओं के अनुसार कैबिनेट विस्तार बिहार विधानसभा चुनावों के बाद भी हो सकता है। माना जा रहा है कि उन नेताओं को मंत्रीमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है जो पहले से राज्यसभा या लोकसभा के सदस्य हैं। अगर किसी ऐसे नेता को मंत्रीमंडल में लिया जा सकता है जो संसद का सदस्य नहीं है तो उसके लिए राज्यसभा में सीटों की व्यवस्था करनी होगी।