20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले: मुस्लिम हमारे दुश्‍मन नहीं, अल्‍पसंख्‍यक शब्‍द अस्‍वीकार्य

संघ के दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की पुस्तक बंच ऑफ थॉट्स में मुस्लिम को हिंदुओं का शत्रु के रूप में संबोधित किया गया है।

2 min read
Google source verification
guruji

संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले: मुस्लिम हमारे दुश्‍मन नहीं, अल्‍पसंख्‍य शब्‍द अस्‍वीकार्य

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भविष्‍य का भारत व्‍याख्‍यानमाला के अंतिम दिन हिंदू-मुस्लिमों के सवाल पर कहा कि हम एक देश की संतान हैं। हमें एक साथ भाई-भाई की तरह रहना चाहिए। लेकिन हमें अल्पसंख्यक शब्द को लेकर आपत्ति है। संघ इस शब्‍द को स्‍वीकार नहीं करता। देश की सीमा में रहने वाले सभी लोग हमारे अपने हैं। किसी कारण से दूर हो गए हैं तो उन्‍हें खुद से जोड़ने का काम करेंगे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- समस्या आरक्षण नहीं, आरक्षण की राजनीति है

किसी को भय में रहने की जरूरत नहीं
व्‍याख्‍यानमाला श्रृंखला के अंतिम दिन प्रश्‍नमाला चरण के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि गुरुजी की पुस्‍तक बंच ऑफ थॉट्स में मुस्लिम समाज को दुश्‍मन के रूप में संबोधित किया गया है। क्या संघ इन विचारों से आज भी सहमत है? संघ को लेकर मुस्लिम समाज में जो भय है वह कैसे दूर होगा? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि हम सब एक देश की संतान हैं। भाई-भाई की तरह रहें। इसलिए संघ का अल्पसंख्यक शब्द को लेकर आपत्ति है। संघ आज भी इस शब्‍द को स्‍वीकार नहीं करता। देश की सीमा में रहने वाले सभी अपने हैं। किन्‍हीं कारणों से दूर हो भी गए हैं तो हम उनसे नजदीकी बनाएंगे। जहां तक बंच ऑफ थॉट्स की बात है तो जो बातें बोली जाती हैं वे परिस्थिति विशेष के संदर्भ में बोली जाती हैं। वे शाश्वत नहीं रहतीं। हमने उसमें बदलाव कर दिया है। इसलिए किसी मुस्लिम भाई को भय में रहने की जरूरत नहीं है।

राम सिर्फ भगवान नहीं इमाम-ए हिंद हैं, अयोध्या में जल्द बनना चाहिए भव्य : मोहन भागवत

बंद संगठन नहीं है संघ
उन्होंने कहा कि एक बात यह है कि गुरुजी (गोलवलकर) के जो शाश्वत विचार हैं, उनका एक संकलन श्री गुरुजी विजन और मिशन प्रसिद्ध हुआ है। इसमें तात्कालिक सन्दर्भ वाली सारी बातें हमने हटाकर उनके सदा काल के लिए उपयुक्त विचारों को ही रखा है। उन्‍होंने कहा कि संघ बंद संगठन नहीं है। इसलिए हेडगेवर जी ने अगर कुछ वाक्य बोल दिए जो वर्तमान में प्रासंगिक नहीं हैं तो हम उसे आगे नहीं ढोएंगे। समय के साथ चीजें बदलती रहती हैं। हमने उनकी नई पुस्‍तक में से शत्रु वाले अंश को हटा दिया है। इसके अलावे भी कई अन्‍य पहलुओं को हटा दिया गया है।