18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेटः सर्द हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते सर्द हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश की चेतावनी

2 min read
Google source verification
monsoon

मौसम अपडेटः सर्द हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली। मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। कहीं गर्मी से लोग परेशान हैं तो कहीं सर्द हवाओं ने अभी से जीना मुहाल कर दिया है। यही नहीं बारिश ने भी अब तक कई इलाकों को अपने चपेट में ले रखा है। दरअसल इसकी बड़ी वजह है उत्तर पूर्वी मानसून। जी हां दक्षिण पश्चिम मानसून के जाते ही उत्तरपूर्वी मानसून ने दस्तक दे दी है। इस दौरान होने वाली बारिश ठंड बढ़ाने का काम करती है। उधर... पश्चिम हिमालय के पर्वतीय इलाकों में पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने के चलते जम्मू-कश्मीर के पूर्वी इलाकों और राजस्थान समेत आस-पास के क्षेत्रों में तेज और सर्द हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है।

केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, बिजनेस को बढ़ावा देने के एवज में बनाए यौन संबंध

हिमालय से चलेंगे सर्द हवाएं, दिखेगा पूर्वोत्तर इलाकों में असर

मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय से तेज और ठंडी हवाएं चलने का असर देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में खास तौर पर देखने को मिलेगा। यहां पारा तो लुढ़केगा ही साथ ही अच्छी ठंड पड़ना भी शुरू हो जाएगी।वहीं बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्यम में लो प्रेशर बनने के कारण इससे लगे तटीय इलाके आने वाले कुछ दिनों में इससे प्रभावित हो सकते हैं।

पूर्वोत्तर के इलाकों में पड़ेगा सीधा असर
शीत मानसून की आमद ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा असर देश के पूर्वोत्तर इलाकों में दिखाई दे रहा है। असम, मेघलय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थान कोहरे ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग की माने तो पूर्वोत्तर के इन राज्यों के कुछ इलाकों सहित तटीय इलाकों जिनमें तमिलनाडु और केरल में बारिश की पूरी संभावना है। पुद्दुचेरि, लक्षद्वीप और अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा देश के शेष हिस्सों में मौसम खुश्क रहेगा।