29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का अलर्टः यूपी, उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में मेहरबान रहेगा मानसून

दिल्ली सहित उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी। अगले 24 घंटे तटीय इलाकों से मछुआरों को दूर रहने की दी गई सलाह।

2 min read
Google source verification
monsoon

मौसम विभाग का अलर्टः यूपी, उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में मेरबान रहेगा मानसून

नई दिल्ली। देशभर में मानसून अपने अंतिम दौर में है। मौसम विभाग की माने तो 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा इसके बाद इसके रुख में नरमी आएगी। फिलहाल मौसम विभाग की ओर से 8 राज्यों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खास तौर पर यूपी, उत्तराखंड और झारखंड जैसे राज्यों में मानसून जबरदस्त मेहरबान रहेगा।

24 घंटे में जमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी गयी है। इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालयी क्षेत्रों, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी की गयी है।

इन बातों का रखें ध्यान
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के लिहाज से जिन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है वहां के निवासियों को जरूरी काम पहले निपटा लेने चाहिए। यही नहीं घर में जरूरी चीजें जैसे राशन आदि की व्यवस्था भी पहले ही कर लेनी चाहिए। ताकि भारी बारिश के चलते किसी चीज की दिक्कत न हो। इसके अलावा बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उनकी सुरक्षा संबंधी बातों का अच्छे से ध्यान रखें। जरूरत न हो तो अलर्ट के बीच ज्यादा दूर स्थित स्कूलों में बच्चों को स्कूल न भेंजे।

ओडिशा में मछुआरों के लिए अलर्ट
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बंगलादेश, बंगाल की उत्तर खाड़ी और उसके आस पास मौसम शबाब पर रहेगा। ऐसे में मछुआरों को अगले 24 घंटे के दौरान इन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्व उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहा जबकि अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल ,सिक्किम, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंतरिक कनार्टक और केरल में मानसून कमजोर रहा।

दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल
देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम सुहावना रहेगा। यहां मौसम विभाग की ओर से रुक-रुक कर अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिन में दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बेहतरीन आमद दर्ज की गई है। वहीं अगले 36 घंटे मौसम का मिजाज ऐसा रहेगा।

एमपी और राजस्थान में मौसम का हाल
मध्यप्रदेश के उत्तर व उत्तरपूर्वी क्षेत्रों के लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान एमपी के भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया अशोकनगर, टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी। वहीं राजस्थान के भी कई जिलों में मानसून मेहरबान रहेगा।