
मौसम अपडेटः केरल समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में पढ़ रही जून जैसी गर्मी
नई दिल्ली। देशभर के कई क्षेत्रों में मानसून ने अपनी आमद से लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। खास तौर पर केरल में कुदरत की मार ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। लेकिन अभी यहां से भारी बारिश का खतरा टला नहीं है। मौसम विभाग की माने तो केरल में एक बार फिर तीन जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वोत्तर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 48 घंटे बारिश की आशंका जताई गई है।
केरल पर कुदरत की टेढ़ी नजर
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल के इडुक्की, थ्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए इनके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अरब सागर में श्रीलंका के तटवर्ती इलाके के करीब कम दबाव का एक क्षेत्र बन रहा है जिसके मद्देनजर केरल को यह चेतावनी दी गई है। उधर, केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा है, आईएमडी से मिली चेतावनी में कम दबाव के इस क्षेत्र के चक्रवाती तूफान का रूप लेने की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में लक्ष्यद्वीप का तटीय इलाका भी इससे प्रभावित हो सकता है।
विपरीत हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (एनडीआरएफ) से भी मदद के लिए कहा गया है। सरकार ने मछुआरों से शुक्रवार तक तटवर्ती इलाके छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचने को कहा है। पर्यटकों को मुन्नार और नीलकुरिंजी जैसे पर्यटन स्थलों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
हिमाचल प्रदेश पर भी असर
मौसम के बदले मिजाज का असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में अब भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति में बारिश के अलावा बर्फ गिर सकती है। इस संबंध में विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि इस दौरान इन तीनों जिलों के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में कई राज्यों में अंतिम दौर
बारिश का अंतिम पड़ाव देश के पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में दिखाई दे सकता है। पूर्वोत्तर की बात करें, असम, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बारिश हो सकती है, जबकि यूपी के कुछ जिलों और दिल्ली-एनसीआर में भी अगले तीन दिन में बारिश की संभावना है।
अक्टूबर में जून जैसी गर्मी
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में जून जैसी गर्मी पड़ रही है। शाम को भले ही तापमान लुढ़क रहा हो लेकिन दिन की तपिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जानकारों की माने तो अक्टूबर में इतनी गर्मी आम तौर पर नहीं रहती है। लेकिन इस बार मौसम के बदले मिजाज के साथ पारे की भी लुका छिपी चल रही है।
Updated on:
04 Oct 2018 08:01 am
Published on:
04 Oct 2018 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
