15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के कई इलाकों में मौसम की मार, असम से लेकर बिहार तक भारी बारिश से मचा हाहाकार

Monsoon in Bihar Heavy rainfall से बने बाढ़ जैसे हालात आसाम में भी बारिश के चलते अब तक 6 लोगों की मौत यूपी में भी भारी बारिश से गई 14 की जान

3 min read
Google source verification
rain in assam

नई दिल्ली।मानसून की बारिश ने देश के कई हिस्सों को खासा प्रभावित किया है। जहां मानसून पहुंचा है वहां के कई इलाकों जैसे असम, बिहार में बाढ़ ( monsoon in Bihar ) जैसे हालात बन गए हैं। पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जोरदार बारिश ने हालात काफी बिगाड़ दिए हैं।


सिर्फ असम की बात करें को यहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 21 जिलों में बारिश ने अपना कहर बरपाया है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आने वाले हफ्ते में भी हालात कुछ ऐसे ही बने रहेंगे।

दिल्लीः झिलमिल रबड़ फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की झुलसने से मौत

मिजोरम में खाली करवाए 300 घर
भारी बारिश ( heavy rainfall ) के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में बुरा हाल है। मिजोरम की बात करें तो यहां के तलबुंग शहर में बाढ़ के कारण 300 घर खाली करवाए जा चुके हैं।

यहां के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। सड़कों पर दूर दूर तक पानी भरा हुआ है। लोगों को चलने के लिए लकड़ी की नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

असम में भी बुरे हालात, 6 की मौत
असम में भी बारिश की वजह से सभी नौका सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यहां बारिश से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 21 जिलों में बारिश ने ऐसा तांडव मचाया है कि हर कोई बेहाल हो गया है। भारी बारिश के चलते अब तक 8 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं।


राज्य के आधे से ज्यादा जिले ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं। इसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गयी है।


असम में भारी बारिश के चलते धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट, डिब्रूगढ़, नगांव, मोरीगांव, जैसे जिले खासा प्रभआवित हुए हैं।


इसके अलावा बोंगाईगांव, बक्सा, सोनितपुर, दर्रांग और बारपेटा में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बारपेटा में हालात काफी गंभीर हैं। 2 हजार से ज्यादा लोग 53 राहत शिवरों में शरण ले चुके हैं।

बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ यूपी और बिहार में भी बारिश का कहर जारी है। बिहार के सभी जिलों में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है, जिस कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।


बारिश कोसी क्षेत्र, सीमांचल और चम्पारण में तबाही लेकर आ रही है. कोसी का जलस्तर एक बार फिर से उफान पर है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है।


जोरदार बारिश के कारण नेपाल से निकलने वाली सभी नदियां भी इन दिनों उफान पर हैं। ऐसे में बिहार के अररिया जिले पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

यूपी में बारिश ने ली 14 की जान
उत्तर प्रदेश में भले ही मानसून देर से आया हो लेकिन कई जिलों में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि यहां भी हाहाकार मचा हुआ है। बारिश ने यहां अब तक 14 लोगों को जान ले ली है। रदोई, खीरी, गोरखपुर, कानपुर नगर, पीलीभीत, सोनभद्रा, चंदोली, फिरोजाबाद, मऊ जैसे जिलों में काफी नुकसान हुआ है।

कर्नाटक में कांग्रेस को राहत, बागी विधायक एमटीबी नागराज हुए राजी

पहाड़ों पर भी अलर्ट जारी
मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर भी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का चेतावनी जारी की हुई है। यहां के चंबा, कांगड़ा, ऊना हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला समेत कई जिलों में भारी बारिश होना है।