नई दिल्लीPublished: Aug 02, 2021 01:55:06 pm
Shaitan Prajapat
संसद का मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है तब से विपक्ष दल लगातार हंगामा कर रहा है। हंगामे के कारण टैक्सपेयर्स के कुल 133 करोड़ रुपए से अधिक पैसे बर्बाद हो चुके हैं।
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) जब से शुरू हुआ है तब से विपक्ष दल लगातार हंगामा कर रहा है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियां पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून, किसान आंदोलन और असम-मिजोरम जैसे मुद्दे को उठाकर सरकार को घेर रही है। विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदन में बिल्कुल भी काम नहीं हो पा रहा है। इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों को बार-बार स्थगित करने का सिलसिला जारी है।