scriptMonsoon Weather Update: दिल्ली में लोगों का पसीना निकाल रही भीषण गर्मी, उत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम का हाल | Monsoon Weather Update: Acute hot in delhi NCR, North India | Patrika News

Monsoon Weather Update: दिल्ली में लोगों का पसीना निकाल रही भीषण गर्मी, उत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 27, 2019 09:21:23 am

Submitted by:

Mohit sharma

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में Monsoon Weather Update
Delhi NCR में अगले 2 से 3 दिनों तक गर्मी का ऐसा ही हाल बना रहेगा

Weather Update:

Weather Update:

नई दिल्ली। Monsoon weather update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- NCR ( Delhi NCR ) में पड़ रही भीषण गर्मी ( hot weather in delhi ) ने लोगों के होश ठिकाने ला दिए हैं। गर्मी का आलम यह है कि बुधवार को दिल्ली में पारा 41.1 तक जा पहुंचा, जो मौसम के नॉर्मल टेंपरेचर से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, शहर में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही हवा में आद्रता का स्तर दिन भर 36 से 72 प्रतिशत के बीच घटता-बढ़ता रहा।

Monsoon Weather Update:

2 से 3 तीन दिनों तक गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में ( Monsoon Weather Update ) अगले 2 से 3 तीन दिनों तक गर्मी का ऐसा ही हाल बना रहेगा, जबकि 30 जून के बाद बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू के आलीशान बंगले पर चला बुल्डोजर, 5 करोड़ से हुआ था निर्माण

 

दिल्ली पालम में अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल
क्रमांक दिनांक तापमान (न्यूनतम)तापमान (अधिकतम)
127 जून3043
228 जून2942
329 जून3043
430 जून3142
51 जुलाई3142
62 जुलाई3141
73 जुलाई3140
Monsoon Weather Update

कई स्थानों पर जमकर हुई बारिश

वहीं, देश के पूर्वी और पश्विमी क्षेत्रों के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। बावजूद इसके मौसम में तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ( Monsoon Weather Update ) के अनुसार बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र व दक्षिणी इलाकों के कई स्थानों में मानसूनी बारिश हुई।

PM मोदी के भाषण पर ओवैसी का पलटवार- ‘उनको शाहबानो याद, लेकिन अखलाक व पहलू खान को भूले’

 

मुंबई में अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल
क्रमांक दिनांक तापमान (न्यूनतम) तापमान (अधिकतम)
127 जून2633
228 जून2633
329 जून2732
430 जून2732
51 जुलाई2732
62 जुलाई2732
73 जुलाई2732
Monsoon Weather Update:

सिक्किम में भारी बारिश रिकॉर्ड

इसके साथ ही मुंबई में मानूसनी बारिश ( Monsoon Weather Update ) का कमजोर रूप देखने को मिला है। जिसके चलते अंधेरी व सांताक्रूज समेत कई इलाको में केवल बूंदाबांदी और बौछार ही देखने को मिली। हालांकि गोवा के कुछ इलाकों के साथ ही वेस्ट बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के प्लानर सामंत बने नए रॉ प्रमुख, अरविंद को मिली IB की कमान

 

कोलकाता में अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल
क्रमांक दिनांक तापमान (न्यूनतम) तापमान (अधिकतम)
127 जून2936
228 जून2937
329 जून2836
430 जून2837
51 जुलाई2937
62 जुलाई2835
73 जुलाई2833
Monsoon Weather Update:

राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी

वहीं, ( Monsoon Weather Update ) राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बुधवार को हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। यहां बीकानेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आपातकाल की बरसी पर अमित शाह का राष्ट्रभक्तों को नमन, ममता ने मोदी सरकार को बताया ‘सुपर इमरजेंसी’

 

चेन्नई में अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल
क्रमांक दिनांक तापमान (न्यूनतम) तापमान (अधिकतम)
127 जून2735
228 जून2735
329 जून2636
430 जून2635
51 जुलाई2735
62 जुलाई2836
73 जुलाई2836
Monsoon Weather Update:

उत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ( Monsoon Weather Update ) के अनुसार गुरुवार को उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी से बेहाल हैं और मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपी के प्रयागराज में बुधवार का दिन सबसे अधिक गर्म रिकॉर्ड किया गयां यहां तापमान नॉर्मल से 6 डिग्री अधिक यानी 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

 

Monsoon Weather Update:

ट्रेंडिंग वीडियो