भुवनेश्वर। ओडिशा के मयूरभंज में हाथियों का उत्पात नही थम रहा है। एक बार फिर से हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। खबरों के मुताबिक, हाथियों के झुंड रसगोविंदपुर वन रेंज से फुलाजारी और ब्रह्मनी गांवों में आए। झुंड में शामिल करीब सौ हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचा। क्षेत्र में कई एकड़ जमीन और घरों को नष्ट कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। साथ ही हाथी द्वारा हमला करने के बाद एक की मौत हो गई। हाथियों के आतंक से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। पहले भी गजरात स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। स्थानीय लोगों आरोप लगाते रहे हैं कि हाथी अक्सर गांव में आकर फसल बर्बाद कर देते हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।