22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना: कबड्डी मैच के दौरान लकड़ी की गैलरी टूटने से 100 से अधिक दर्शक घायल

तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन की ओर से कबड्डी मैच खेला जा रहा था। लकड़ी से बनी गैलरी पर कई दर्शक बैठ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
suryapet kabaddi Ground

हैदराबाद। तेलंगाना के सूर्यापेट (Suryapet) जिले में सोमवार को एक कबड्डी मैच में बड़ा हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लकड़ी के तख्तों से बनी एक गैलरी गिरने से कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसके कारण यहां पर मौजूद करीब 100 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया गया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: कंपनी का दावा: कोरोना के खिलाफ 79 फीसदी असरदार है एस्ट्राजेनेका वैक्सीन

रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में सोमवार को तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन की ओर से कबड्डी मैच खेला जा रहा था। इसी बीच लकड़ी से बनी गैलरी पर कई दर्शक बैठ गए। वजन सह न पाने के कारण गैलरी टूट गई। इसके बाद वहां मौजूद 50 से अधिक दर्शक गैलरी के नीचे दबने से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसे के फौरन बाद सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हादसे में किसी पर की जनहानि नहीं हुई है।