
हैदराबाद। तेलंगाना के सूर्यापेट (Suryapet) जिले में सोमवार को एक कबड्डी मैच में बड़ा हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लकड़ी के तख्तों से बनी एक गैलरी गिरने से कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसके कारण यहां पर मौजूद करीब 100 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया गया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में सोमवार को तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन की ओर से कबड्डी मैच खेला जा रहा था। इसी बीच लकड़ी से बनी गैलरी पर कई दर्शक बैठ गए। वजन सह न पाने के कारण गैलरी टूट गई। इसके बाद वहां मौजूद 50 से अधिक दर्शक गैलरी के नीचे दबने से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे के फौरन बाद सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हादसे में किसी पर की जनहानि नहीं हुई है।
Published on:
22 Mar 2021 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
