
Mother's Day 2021: send wishes Happy Mother's Day with this messages
नई दिल्ली। Mothers Day 2021: भगवान का दूसरा रूप मां है। 'ए' का अर्थ है आत्मा और 'ई' का अर्थ है 'ईश्वर'। कवि शांताराम नंदगांवकर ने कहा है कि आत्मा और ईश्वर का संगम 'मां' है। मां दुनिया में एकमात्र व्यक्ति है जो अपने बच्चों से बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना असीम प्रेम करती है। मां का कर्ज जन्मजन्मांतर तक कभी वापस नहीं किया जा सकता। लेकिन कम से कम मातृ दिवस के दिन मां के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
हर साल मई के दूसरे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस ( International Mother Day ) मनाया जाता है। इस साल पूरे विश्व में 9 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा। मां का प्यार और आशीर्वाद हर दिन हर पल आपके साथ रहता है। मदर्स डे के मौके पर साल लोग बाहर घुमने जाते हैं और अलग-अलग तरह से सेलेब्रेट करते हैं।
लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से हम घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं। ऐसे में घर बैठे इन खुबसूरत संदेशों के साथ मदर्स डे सेलेब्रेट कर सकते हैं। अपनी मां और अपने करीबियों को उनके मोबाइल पर ये प्रेरक संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
मातृ दिवस 2021 की बधाइयां और शुभकामनाएं (Happy Mother's Day Wishes in Hindi )
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे!
................................
लाखों फूलों से सुंदर है मां
सबसे प्यारी सबसे हट कर है मां
मां के लिए तो मेरा सब कुछ समर्पित
मां तू है तो मेरे लिए है यह जहां
हैप्पी मदर्स डे 2021
........................................
'मां' की दुआएं जिंदगी बना देंगी
खुद रोएंगी मगर हमें हंसा देंगी
कभी भूल के भी न 'मां' को रुलाना
उनकी आह पूरा अर्श हिला देगी
हैप्पी मदर्स डे 2021
..........................................
मां है तो यह जहां प्यारा लगता है
मां तुम हो तो हर ओर उम्मीद खिलती है
मां तुम बिन कैसे होगा जीवन में सवेरा
साथ रहना है मां उम्र भर तुम्हारे
तुमसे जीवन को ऊर्जा मिलती है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
..........................................
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
हैप्पी मदर्स डे
.................................
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आंगन के हर कोने में..!
जान हथेली पर रखनी पड़ती है ‘मां’ को ‘मां’ होने में…!!
हैप्पी मदर्स डे
................................
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
Happy Mothers Day 2021
..................................
मां तेरे ही आंचल में गुजरा बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर खूबसूरत याद
तू ईश्वर का दिया अनमोल तोहफा
तू नहीं तो मैं हूं क्या
हैप्पी मदर्स डे 2021
................................
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
Happy Mothers Day
......................................
मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उम्र
हैप्पी मदर्स डे 2021
यह भी पढ़ें :- मदर्स डे पर निर्भया स्क्वॉड टीम ने नवजात शिशुओं की माताओं को दी शुभकामनाएं
....................................
कौन है वह जो यहां नहीं मिलता
सब कुछ मिल जाता है लेकिन 'मां' नहीं मिलती
मां के जैसा है कोई कहां
मां सब कुछ है यहां
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
......................................
मां के कदमों में है जन्नत
मां के पास है सुकून
मां है पास तो सब कुछ है
मां नहीं तो कुछ नहीं
हैप्पी मदर्स डे 2021
....................................
हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए
पर 'मां' अकेली काफी है
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
Updated on:
09 May 2021 04:12 pm
Published on:
08 May 2021 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
