
वीडियो वायरलः फिल्मी अंदाज में नजर आए एमपी सीएम शिवराज सिंह, खुद बने हीरो तो कांग्रेसी नेताओं को बनाया विलेन
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी घमासान शुरू हो गया है। सत्ताधारी दल भाजपा जहां शिवराज सिंह चौहान के सहारे फिर से सरकार बनाना चाहती है वहीं कांग्रेस ने इस बार आपसी गुटबाजी को विराम देते हुए, मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस के इन्हीं मंसूबों के चलते भाजपा के खेमे हलचल मची हुई है। यही वजह है कि भाजपा सोशल मीडिया के जरिये विरोधियों पर निशाना साध रही है। इस कड़ी में ताजा वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
वीडियो का नाम 'चौहान सन ऑफ फार्मर्स'
सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान को फिल्मी हीरो के अवतार में दिखाया गया है जबकि उनके विरोधी यानी कांग्रेस के नेताओं को बतौर विलेन प्रस्तुत किया गया है। वीडियो का नाम 'चौहान सन ऑफ फॉर्मर' है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर के अंदाज में ये वीडियो वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को भी दिखाया गया है।
भाजपा ने किया इनकार
वायरल वीडियो को लेकर खबरे आ रही थी कि ये भाजपा के मीडिया सेल ने जारी किया है, लेकिन जब भाजपा से इस बार में बात की गई तो उन्होंने वीडियो जारी करने की खबर को गलत बताया और कहा कि उन्होंने कोई वीडियो जारी नहीं किया। आपको बता दें कि वीडियों में कांग्रेस के तीनों वरिष्ठ नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह को बतौर विलेन दिखाय गया है।
वीडियो पर राजनीति शुरू
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तारीखें घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन प्रदेश में चुनावी माहौल बनने लगा है। शिवराज सिंह के इस वीडियो को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज की अच्छी छवि दिखाने के लिए भाजपा ने इस वीडियो का जारी किया है। आपको बता दें कि वीडियो जिस फिल्म पर बनाया गया है वो साउथ की एस सुपरहिट फिल्म है।
Published on:
06 Jun 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
