7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति भवन का ‘मुगल गार्डन’ कल से आम लोगों के लिए खुलेगा, एंट्री से पहले करना होगा ये काम

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन 13 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा कोरोना वायरस महामारी के चलते करना होगा खास नियमों का पालन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा गार्डन

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Feb 12, 2021

mugal Garden

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन ( President House ) स्थित मुगल गार्डन ( Mughal Garden ) अब आम लोगों को लिए खुलने जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक 'उद्यानोत्सव' की भी शुरुआत हो रही है। कोरोना काल के बाद खुलने जा रहे मुगल गार्डन को लेकर कुछ प्रोटोकॉल भी बनाए गए हैं।

शनिवार से आम लोगों के लिए खुलने वाले मुगल गार्डन में एंट्री से पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।

राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव कीर्ति तिवारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के मशहूर उद्यान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 फरवरी को आम जनता के लिए खोलेंगे।

बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दिया ऐसा जवाब, बताया कब करेंगे जॉइन

इस दौरान लोगों को उद्यान में हजारों फूल एवं पौधे देखने को मिलेंगे जिनमें गुलाब से लेकर कमल के फूल शामिल हैं।

इतनी देर के लिए खुलेगा मुगल गार्डन
राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन आम जनता के लिए 13 फरवरी 2021 से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।

पूर्व बुकिंग कराने वालों के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे को एक-एक घंटे के सात 'स्लॉट' (खंड) में बांटा गया है एवं अंतिम प्रवेश शाम चार बजे मिलेगा।

कोरोना नियमों का करना होगा पालन
- अधिक लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी
- सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा
-एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी
- हर स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा
- आगंतुकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने आदि का अनुपालन करना होगा
- प्रवेश द्वारा पर आगंतुकों के शरीर के तापमान की जांच होगी।

इन क्षेत्रों में भी मिलेगी एंट्री
आधिकारिक बयान के मुताबिक आगंतुक आध्यात्मिक, जड़ी-बूटी एवं बोनजाइ गार्डन में भी जा सकेंगे। उद्याग के हिस्सों में लोगों के जाने पर रोक नहीं होगी और वे आयताकार, लंबे एवं गोलाकार हिस्से में जा सकेंगे।
कोरोना वायरस की बीमारी के लिहाज से संवेदनशील लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है।

किसान आंदोलन में ट्रैक्टर रैली के बाद अब होगी एंबुलेंस की एंट्री, जानिए कहां से और क्यों आ रही हैं 150 गाड़ियां

आपको बता दें कि मुगल गार्डन में कई तरह के रंग-बिरंग फूल देखने को मिलेंगे। मुगल गार्डन में जाने के लिए लोगों को राष्ट्रपति संपदा के प्रवेश द्वार संख्या 35 से प्रवेश मिलेगा जो नॉर्थ एवेन्यू के करीब हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग