
सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार के मसले पर मुकुल और तुषार के बीच तकरार।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से वापस उत्तर प्रदेश भेजने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। मुकुल रोहतगी ने सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी को छोटा आदमी बताया। साथ ही कहा कि यूपी सरकार जान बूझकर उसे परेशान कर रही है।
तुषार ने पंजाब सरकार के रवैये पर कसा तंज
वहीं यूपी सरकार की ओर से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता मुख्तार अंसारी के वकील के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ये इतने छोटे आदमी हैं जिनको बचाने के लिए पूरी पंजाब सरकार बेशर्मी से इनके पीछे खड़ी है। तुषार की बात सुनकर मुकुल रोहतगी ने कहा कि अगर मुख्तार इतना ताकतवर हूं तो मुझे सीएम बना दो।
मुख्तार को यूपी भेजने का निर्देश दे शीर्ष अदालत
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित दलीलें दाखिल करते हुए कहा कि वह मुख्तार की सुरक्षा और उसके स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है। यूपी सरकार ने हलफनामे में कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर मुख्तार को वापस उत्तर प्रदेश भेजे। मोहाली में दर्ज केस भी प्रयागराज ट्रांसफर किया जाए। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दो मार्च तक के लिए टाल दी है।
Updated on:
24 Feb 2021 01:52 pm
Published on:
24 Feb 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
