26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई की मेयर ने दोबारा लॉकडाउन लगाने की दी चेतावनी, कहा-नियमों का पालन करें

Highlights कहा, मास्क पहनिए, सैनिटाइजर का उपयोग करिए, शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो। कोरोना संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया।

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai mayor

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर

नई दिल्ली। मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में दोबारा से उछाल देखने को मिल रहा है। इसके लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को लोगों से कोरोना संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं किया तो शहर फिर से लॉकडाउन की राह पर जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री अठावले ने राहुल गांधी को शादी कर लेने की दी सलाह, कहा-दलित लड़की चुनें

पेडनेकर बाइकुला चिड़ियाघर के सोशल मीडिया अकाउंट्स के उद्घाटन पर बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि शहर में स्कूलों को खोलने के लिए इजाजत दी गई थी, लेकिन अब अधिकारी इस मामले पर दोबारा से विचार करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग नियमों को नहीं मानते हैं तो सरकार को फिर लॉकडाउन की ओर जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मास्क पहनिए, सैनिटाइजर का उपयोग करिए, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करीए। ये कुछ ऐसे नियम हैं, जिनका हर किसी को पालन करना चाहिए। मेयर के अनुसार नागरिकों को केवल सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोविड-19 प्रसार के करीब एक वर्ष बाद, वे देख रहे हैं कि लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।