31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई बारिश: पेट्रोल पंप और रिजॉर्ट की छतों पर फंसे 115 लोग, एयरलिफ्ट की तैयारी

Mumbai rain: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित 100 से ( Mumbai rain ) अधिक लोग छतों पर फंसे इंडियन एयरफोर्स को पत्र लिखकर हवाई मदद मुहैया कराने की गुहार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 27, 2019

Mumbai rain

नई दिल्ली। मायानगरी मुंबई ( mumbai rain ) में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश जारी है। मूसलाधार बारिश ने मुंबई के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मुंबई के दो इलाकों में 100 से ( Mumbai rain ) अधिक लोग छतों पर फंसे हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन के निदेशक अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कांबा पेट्रोल पंप 70 और रिवरविंग रिजॉर्ट पर 45 लोग फंसे हुए हैं।

मुंबई में आफतकाल: बारिश में फंसे 2000 से ज्यादा रेलवे यात्री, कई उड़ानें प्रभावित

अभय कुमार ने इसके लिए इंडियन एयरफोर्स को पत्र लिखकर हवाई मदद मुहैया कराने की गुहार लगाई है। अभय कुमार ने कहा कि इन लोगों को एलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने की जरूरत है।

देश के 50 शहरों में भारी बारिश, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर

यहां कई उड़ानें रद्द कर ( Mumbai rain ) दी गई हैं। वहीं, 8-9 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं। बारिश की वजह से रेल सेवा भी काफी प्रभावित हैं। मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। वहीं, भारी बारिश के चलते कल्याण बिल्डिंग के गिरने की खबर आई है, जिसके एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारी का अलर्ट जारी किया है।