26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ऑटो में बैठने के लिए लगती है लाइन, खुद मुन्नाभाई हैं इसके ड्राइवर

भले ही आप मुंबई गए हों या नहीं लेकिन आपने एक ऐसे ऑटो वाले के बारे में सुना होगा, जो अपने अनोखे कामों के लिए काफी जाने जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Nov 16, 2017

munna bhai

मुंबई। भले ही आप मुंबई गए हों या नहीं लेकिन आपने एक ऐसे ऑटो वाले के बारे में सुना होगा, जो अपने अनोखे कामों के लिए काफी जाने जाते हैं। तीन पहियों की छोटी सी गाड़ी पर सवारी ढोने वाले इस गज़ब के आदमी का नाम संदीप शर्मा बच्चे है। लेकिन संदीप बच्चे के नाम से ज़्यादा फेमस है। इसके अलावा लोग बच्चे को प्यार से 'मुन्ना भाई SSD' के नाम से भी बुलाते हैं। अपने गज़ब के ऑटो के लिए बच्चे न सिर्फ मुंबई में बल्कि पूरे हिंदुस्तान में काफी चर्चाओं में बने रहते हैं।

अब आप संदीप शर्मा बच्चे के मुन्नाभाई वाले नाम से कनेक्शन ढूंढ रहे होंगे। जो ज़्यादा परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इसके पीछे की भी पूरी स्टोरी बता रहे हैं। दरअसल बच्चे बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानि संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हैं। बच्चे के पर संजय दत्त की दीवानगी इस कदर चढ़ी हुई है कि उन्होंने अपना गेट-अप भी बिल्कुल संजू बाबा जैसा ही बना रखा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने आर्म्स पर भी संजय दत्त का टैटू बनवाया है।

चलिए ये तो बात रही बच्चे के मुन्नाभाई कनेक्शन की, अब हम आपको बताते हैं बच्चे के गज़ब ऑटो की कहानी। सही मायनों में देखा जाए तो संदीप के ऑटो रिक्शा को सिर्फ ऑटो कहना नाइंसाफी होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह ऑटो आपको जहां-तहां को छोड़ेगा ही, लेकिन ऐसी भी कई सुविधाएं हैं जो आपको इस अल्टीमेट ऑटो में मिल जाएंगी। बच्चे के ऑटो में वाई-फाई, पीसीओ, एलसीडी टीवी, अखबार, पानी, चाय, कॉफी, पंखा, फर्स्ट एड, रिचार्ज कूपन जैसी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। अगर आप सोच रहें हों कि इस खास ऑटो में सिर्फ इतनी ही सुविधाएं हैं तो आप गलत हैं। बताते चलें कि बच्चे के ऑटो में शेयर मार्केट के साथ-साथ गोल्ड और सिल्वर की कीमतों की भी सभी जानकारी मिल जाती है।