scriptमुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC ने CBI को दो हफ्ते में जांच पूरी करने का दिया निर्देश, मांगी स्टेटस रिपोर्ट | Muzaffarpur shelter home case sc asks CBI to complete investigation in two weeks | Patrika News
विविध भारत

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC ने CBI को दो हफ्ते में जांच पूरी करने का दिया निर्देश, मांगी स्टेटस रिपोर्ट

CBI ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई
कोर्ट ने दो हफ्ते में मामले की जांच पूरी करने को कहा
इस केस की अगली सुनवाई 3 जून को होगी

नई दिल्लीMay 06, 2019 / 02:52 pm

Shweta Singh

supreme court of india

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस ( Muzaffarpur shelter home case ) में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) के खुलासे के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने जांच एजेंसी को दो हफ्तों में मामले की जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने CBI को मामले की स्टेटस रिपोर्ट भी दायर करने को कहा है। शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनावई 3 जून तक के लिए टाल दी है।

https://twitter.com/ANI/status/1125284655949680640?ref_src=twsrc%5Etfw

श्मशान घाट में बरामद हुई थी हड्डियों की पोटली

बता दें कि कोर्ट ने 11 लड़कियों के हत्या के बारे में जांच एजेंसी से पड़ताल पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले शनिवार को CBI ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। इसमें उन्होंने शीर्ष अदालत को बताया कि जांच के दौरान पूछताछ में पीड़ित लड़कियों ने उन 11 लड़कियों के नाम बताए, जिसकी हत्या ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने की थी। निशानदेही पर श्मशान घाट में खुदाई की गई, जहां से हड्डियों की पोटली बरामद हुई।

यह भी पढ़ें

PM ने चुनावी लड़ाई में खेला ‘आईपीएल’ कार्ड, काफी पुराना है मोदी-क्रिकेट और कांग्रेस का ‘कनेक्शन’

तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना

वहीं, सीबीआई के इस खुलासे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और JD(U) पर निशाना साधा था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में ब्रजेश कुमार के अलावा और भी कई लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस केस में नीतीश कुमार जी के कई अन्य मंत्री और खास दोस्त भी शामिल हैं।’ यही नहीं तेजस्वी यादव ने इसके आगे यहां तक कहा कि राज्यपाल (Governor) को सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।

Home / Miscellenous India / मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC ने CBI को दो हफ्ते में जांच पूरी करने का दिया निर्देश, मांगी स्टेटस रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो