18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगरोटा मुठभेड़ ने पाकिस्तान की खोली पोल, विदेश मंत्रालय ने दुनिया को बताई करतूत

Highlights विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमरीका, फ्रांस, रूस और जापान के राजदूतों को जानकारी दी है। स्थानीय चुनावों और लोकतंत्र को खत्म करने के लिए पाक निरंतर प्रयास कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
nargota attack

नगरोटा आतंकी मुठभेड़।

नई दिल्ली। भारत ने दुनिया के सामने पाक के नापाक मंसूबों को ला दिया है। नगरोटा मुठभेड़ ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,भारतीय विदेश मंत्रालय ने 19 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ की जानकारी सोमवार को संयुक्त राज्य अमरीका, फ्रांस, रूस और जापान के राजदूतों को जानकारी दी है।

आखिर दिल्ली में क्यों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई ये वजह

विदेश मंत्रालय ने इन देशों के राजदूतों को बताया है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अस्थिर है। स्थानीय चुनावों और लोकतंत्र को खत्म करने के लिए पाक निरंतर प्रयास कर रहा है। मंत्रालय के अनुसार यह पाक द्वारा एक सोची समझी आतंकी वारदात है। इसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 150 मीटर लंबी भूमिगत सुरंग देखने को मिली है। इस सुरंग का उपयोग आतंकियों द्वारा घुसपैठ को लेकर किया गया। यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 160 मीटर करीब है। जांच एजेंसी को पाक से आए इन आतंकियों से कई हथियार बरामद किए हैं। पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो भी बरामद हुआ है। ये बताता है कि पाक अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आने वाला है।