scriptNational Best Friends Day 2021: Importance of friends in life | National Best Friends Day 2021: जिंदगी में दोस्‍तों का महत्व, बेस्ट फ्रेंड्स को ऐसे करें विश | Patrika News

National Best Friends Day 2021: जिंदगी में दोस्‍तों का महत्व, बेस्ट फ्रेंड्स को ऐसे करें विश

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2021 09:55:08 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

दोस्त यानी मित्रता हमारे जीवन के सारे रिश्तों से बिल्कुल अलग होता है। दोस्ती एक अनोखा रिश्ता होता है जो खून का नहीं लेकिन दिल से होता है। दोस्ती हर रिश्ते से ऊपर होता है।

National Best Friends Day 2021
National Best Friends Day 2021

नई दिल्ली। इस दुनिया में दोस्ती से बढ़कर दूसरा कोई रिश्ता नहीं है। अक्सर देखा जाता है मुश्किल समय में अपने खास लोग जिनसे खून का रिश्ता होता है वो भी एक समय में साथ छोड़ देते है। लेकिन दोस्त हमेशा अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते है। इस रिश्ते के महत्व को बनाए रखने के लिए हर साल 8 जून को राष्ट्रीय मित्रता दिवस (National Best Friends Day) के तौर पर मनाया जाता है। दोस्‍ती जीवन जिंदगी का अनमोल तोहफा है जो जिंदगी को सही मायने में जीना सिखाती है। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने अपने घरों में कैद होकर अकेलेपन में दोस्तों को बहुत याद किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.