12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाबालिग से रेप के मामले की जांच करेंगे राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष

मामले की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी और लड़की को भिवानी के बाल सेवा आश्रम में भेज दिया था। पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। इस मामले में भिवानी तथा दादरी के अधिकारियों को सम्मन दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 11, 2021

rape-minor-girl-143.jpg

नई दिल्ली। असम की एक नाबालिग से हरियाणा में हुए गैंगरेप एवं छेड़छाड़ मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो जांच करेंगे। जांच के लिए वह 12 जून को भिवानी पहुंचेंगे। जांच के लिए हरियाणा बाल आयोग की अध्यक्ष ज्योति बैंदा भी उनके साथ रहेंगी।

यह भी पढें: हैदराबाद के कपल्स ने बच्चे के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए एकत्रित किए करोड़ों रुपए

उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में कुछ लोगों को एक नाबालिग कन्या दादरी के पास खेतों में रोते हुए मिली थी। इस पर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस को नाबालिग ने बताया कि दादरी शहर की एक महिला ने दो लड़कों से रुपए लेकर उसे उनके साथ भेजा था। वे दोनों उसे लेकर भिवानी पहुंचे तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी और लड़की को भिवानी के बाल सेवा आश्रम में भेज दिया था। पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। इस मामले में भिवानी तथा दादरी के अधिकारियों को सम्मन दिया गया है।

यह भी पढें: दिल्ली में वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, नई स्पीड लिमिट के नियम न मानने पर लगेगा जुर्माना

इस पूरे मामले पर हरियाणा बाल आयोग की अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल आयोग को भेज दी है जिस पर राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने राज्य के पुलिस महानिरीक्षक को इस मामले पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य के अनुसार यह चाइल्ड ट्रेफिकिंग का केस है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में गैर जिम्मेदारी दिखाते हुए नाबालिग को संरक्षण देने की जगह उसे मेंटली टॉर्चर किया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग