13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

NEWS OF THE HOUR: इमरान खान की आर्मी चीफ से मुलाकात से लेकर राजनाथ सिंह के सेना पर बड़े बयान तक की 5 बड़ी खबरें

पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान के पीएम और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने मुलाकात की है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सेना पर बड़ा बयान दिया है। जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें…

Google source verification

1— पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ओर आर्मी चीफ बाजवा में मुलाकात

पीएम इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने मुलागात की। इसमें भारत के साथ तनातनी पर चर्चा हुई।

इसके बाद NSC (राष्ट्रीय सुरक्षा समिति) की उच्च स्तरीय बैठक जारी है। खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख इस बैठक में शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार- बैठक में पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों और कुलभूषण जाधव मामले पर भी बात होगी। इमरान खान ने भारत को चेतावनी वाली बात दोहराई है।


2 .वायुसेना और थलसेना से 9,500 करोड़ रुपए मिलने में हुई देरी: एचएएल

एचएएल के अनुसार- वायुसेना और थलसेना से मिलने वाली 9,500 करोड़ रुपए की राशि मिलने में देर हुई है। एचएएल के निर्देशक (वित्त) अनंत कृष्णन ने कहा- ‘हमारी वित्तीय स्थिति स्थिर और मजबूत है।’

कंपनी ने यह भी स्वीकार किया है कि अपनी कार्यशील पूंजी की पूर्ति के लिए उसे बैंक से ऋण लेना पड़ा। किंतु नकदी के अभाव के कारण उत्पादन, बिक्री और अन्य कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ा।

3. पुलवामा अटैक पर कांग्रेस को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का करारा जवाब

सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले कि पुलवामा हमले पर हमने 100 घंटों के भीतर में कार्रवाई की। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भाजपा की सोच में फर्क है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए राहुल गांधी फोन में लगे हुए थे। उन्होंने इमरान खान और कांग्रेस प्रवक्ताओं के सुर एक जैसे बताए।

4. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सड़क नहीं हवाई रास्ते से जाएंगे जवान।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला। केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार अब सुरक्षाबलों को सड़क के रास्ते यात्रा नहीं कराई जाएगी।

5. गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने स्वदेशी LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को पांच दिवसीय ‘एयरो इंडिया 2019’ का आगाज हो चुका है। शो के दूसरे दिन गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने स्वदेशी LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। एयरो इंडिया शो के पहले दिन देश के बहुचर्चित लड़ाकू विमान रफाल ने भी भारत में उड़ान भरी थी। रफाल ने अपनी पहली उड़ान बेहद धीमी गति के साथ भरी।