राष्ट्रीय
जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद इन 11 में छह को उनके परिवार के हवाले कर
दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि इन छह ने पांच
मुख्य आरोपियों की सहायता की थी। गौर हो कि आज सुबह इन सभी को पूछताछ के
लिए एनआईए ऑफिस लाया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सयैद नैमथउल्लाह
हुसैन, मुजफ्फर हुसैन रिजवान, मोहम्मद अताउल्लाह रहमान, अल जीलानी अब्दुल
क़दर मोहसिन महमूद, एएम अजहर, मोहम्मद अरबाज अहमद को पूछताछ के बाद छोड़
दिया। एनआईए ने इन सभी के परिवार वालों को समन भेजकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी
के ऑफिस बुलाया और उसके बाद इन सभी को परिवार के हवाले कर दिया गया।