20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबादः दंगा भड़काना चाहते थे संदिग्ध, 11 में से 6 को छोड़ा

हैदराबाद के कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करके राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन संदिग्धों को गिरप्तार किया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Jun 30, 2016

nia

nia

हैदराबाद:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को पूछताछ के बाद 11 संदिग्धों में से
छह को छोड़ दिया है। गौरतलब है कि हैदराबाद के विभिन्न जगहों पर हुई
छापेमारी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से
जुड़े होने की आशंका और रमजान के महीने में दंगा भड़काने के साजिश रचने के
आरोप में 11 संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी की थी।

राष्ट्रीय
जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद इन 11 में छह को उनके परिवार के हवाले कर
दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि इन छह ने पांच
मुख्य आरोपियों की सहायता की थी। गौर हो कि आज सुबह इन सभी को पूछताछ के
लिए एनआईए ऑफिस लाया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सयैद नैमथउल्लाह
हुसैन, मुजफ्फर हुसैन रिजवान, मोहम्मद अताउल्लाह रहमान, अल जीलानी अब्दुल
क़दर मोहसिन महमूद, एएम अजहर, मोहम्मद अरबाज अहमद को पूछताछ के बाद छोड़
दिया। एनआईए ने इन सभी के परिवार वालों को समन भेजकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी
के ऑफिस बुलाया और उसके बाद इन सभी को परिवार के हवाले कर दिया गया।

राष्ट्रीय
जांच एजेंसी के एक खुफिया अधिकारी का कहना था कि हैदराबाद के पुराने शहर
में तीन से चार स्थानों पर छापेमारी में 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया
था। इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस ने एनआईए की मदद की थी। राष्ट्रीय जांच
एजेंसी का कहना है कि आईएस रमजान के पाक महीने में दंगा भड़काने की साजिश
रच रहा था। इसके लिए चारमीनार के पास मंदिर में गोमांस रखने की भी योजना
थी। जांच एजेंसी के मुताबिक आईएस का हैदराबाद से गिरफ्तार युवा आईएस के
हैंडलर शफी अरमर के साथ नियमित रूप से संपर्क में थे। इन युवकों पर पिछले
4-5 महीनों से एनआईए नजर बनाए हुए था।

ये भी पढ़ें

image