scriptकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू | Night curfew in Maharashtra since Sunday due to rising cases of corona | Patrika News
विविध भारत

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट की उद्धव सरकार ने राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है

Mar 26, 2021 / 08:14 pm

Mohit sharma

untitled_4.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट की उद्धव सरकार ने राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी दिशा निर्देश में बताया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ने रविवार की रात (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ की वजह से संक्रमण फैलने से बचा जा सके। इसके साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त उपायों को लागू किया जा सके और इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहने का निर्देश दिया गया है।

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मामले, पांच लोगों की मौत

https://twitter.com/hashtag/CORRECTION?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस, 111 लोगों की मौत

आपको बता दें कि पांच राज्यों-महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के दैनिक नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीते 24 घंटे में कोरोना के 59,118 नए मामले सामने आए। इसमें महाराष्ट्र ने 35,952 का योगदान दिया, इसके बाद पंजाब में 2,661 कर्नाटक में 2,523 नए मामले सामने आए। देश के कुल सक्रिय मामलों में तीन राज्य – महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का 73.64 प्रतिशत है। भारत में कुल 1,12,64,637 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। राष्ट्रीय रिकवरी रेट 95.09 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में कुल 32,987 रिकवरी दर्ज की गई। जबकि 257 लोगों पिछले 24 घंटों में महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए।

Hindi News/ Miscellenous India / कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू

ट्रेंडिंग वीडियो