
निर्भया को दोषियों के डेथ वारंट जारी होने के बाद भावुक हुईं मां आशा देवी मीडिया से बात करते हुए
नई दिल्ली। निर्भया केस ( Nirbhaya case ) में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House court ) ने सबसे बड़ा फैसला सुना दिया है। निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुना दी गई है। 22 जनवरी की सुबह 7 बजे चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फासी दे दी जाएगी।
ये ऐसा फैसला है जिसे सुनते है जहां एक तरफ पूरे देश ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी तरफ निर्भया की मां की आंखों में खुशी और इंसाफ मिलने के आंसु आ गए।
निर्भया की मां आशा देवी ( Asha Devi ) ने सात साल के संघर्ष के बाद मिले इंसाफ पर ना सिर्फ अपना संतोष जारी किया बल्कि ये भी कहा कि जब दोषियों को फांसी दी जाएगी देशभर के लोगों का कानून के प्रति भरोसा बढ़ेगा। आशा देवी ने कहा बेटी के फोटो के सामने जाकर उसे बधाई दूंगी, उसके दोषियों को कड़ी सजा मिली।
वहीं निर्भया के पिता ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा इससे समाज में बदलाव आएगा। कानून का डर अपराध करने वालों में बढ़ेगा। हैवानों को दिल में डर पैदा करने वाला फैसला कोर्ट ने सुनाया है।
निर्भया के पिता ने कहा कि इस पूरे संघर्ष में जो बात सामने आई वो ये कि हमारे देश के कानून में कई एक पेच हैं जिससे अपराधी बच निकलते हैं।
Updated on:
08 Jan 2020 02:34 pm
Published on:
07 Jan 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
