scriptनिर्भया केसः मुकेश की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, राष्ट्रपति को भी भेजी दया याचिका | Nirbhaya Case Delhi High Court Hearing Convicts Mukesh plea | Patrika News
विविध भारत

निर्भया केसः मुकेश की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, राष्ट्रपति को भी भेजी दया याचिका

Nirbhaya Case दोषी मुकेश ने डेथ वारंट को दी चुनौती
Delhi High Court में दाखिल की याचिका
राष्ट्रपति और एलजी को भी भेजी दया याचिका, बर्ताव का दिया हवाला

Jan 15, 2020 / 12:28 pm

धीरज शर्मा

Nirbhaya Case

निर्भया का दोषी मुकेश

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस ( Nirbhaya Gangrape Case ) में चार दोषियों में शामिल मुकेश ने पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House Court ) की ओर से जारी डेथ वारंट को निरस्त कराने के लिए मंगलवार को दिल्ली हाइकोर्ट ( Delhi High Court ) में याचिका दायर की।
दोषी मुकेश की याचिका पर जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल की बेंच ने सुनवाई शुरू कर दी है। जल्द ही ये साफ हो जाएगा कि कोर्ट डेथ वारंट को निरस्त करता है या फिर पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को ही आगे बढ़ाता है। आपको बता दें कि मुकेश ने राष्ट्रपति और दिल्ली के उपराज्यपाल के पास दया याचिका ( Mercy Petition) भी भेजी है।
सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका खारिज होने के बाद दोषी विनय ने चला एक और बड़ा दांव, अब पिता से बोला ये बात

याचिका में दी ये दलील
दरअसल हाईकोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि मुकेश ने उपराज्यपाल व राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है। यही वजह है कि डेथ वारंट को रद्द किया जाए। इस वारंट के अमल पर रोक लगायी जाये। ऐसा नहीं होने पर याची के संवैधानिक अधिकार प्रभावित होंगे।
इसके बाद ये कदम उठा सकते हैं दोषी
याचिका में दोषी को दया याचिका दायर करने के अधिकार संबंधी जानकारी भी दी गई है। जब दया याचिका खारिज हो जाए तो कानून दोषी को सुप्रीम कोर्ट जाने की इजाजत देता है।
मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव, विभाग ने बताई पीछे बड़ी वजह

व्यवहार का दिया हवाला
मुकेश ने अपनी दया याचिका में अपने चाल-चलन और व्यवहार का हवाला दिया है। मुकेश के वकील का कहना है कि उनके व्यवहार और चाल-चलन को देखते हुए उनकी फांसी की सजा के आदेश के निरस्त किया जाए।

Home / Miscellenous India / निर्भया केसः मुकेश की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, राष्ट्रपति को भी भेजी दया याचिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो