
निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने वाला जल्लाद पवन फंदा तैयार करते हुए
नई दिल्ली। निर्भया गैंगर केस ( Nirbhaya gangrape Case ) में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दोषी मुकेश की अर्जी खारिज कर दी है। इस बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि जल्लाद पवन ( pawan jallad ) अगले 24 घंटे में तिहाड़ जेल में पहुंचने वाला है।
बताया जा रहा है कि जल्लाद पवन तिहाड़ के पास एक फ्लैट में रहेगा, जहां से उस पर जेल प्रशासन की ओर से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। जल्लाद पवन के तिहाड़ पहुंचने के बाद से ही दोषियों को फांसी देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
तिहाड़ जेल मुख्यालय के पास स्थित सेमी ओपन जेल के एक फ्लैट को खाली कराया गया है। आपको बता दें कि इस फ्लैट में तीन कैदी रह रहे थे। जिन्हें दूसरा कमरा अलॉट किया गया है।
तिहाड़ पहुंचने के बाद पवन को अलॉट किए गए फ्लैट में वो 1 जनवरी की दोपहर तक रहेगा। आपको बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है।
इसके बाद कुछ औपचारिकताओं में पवन जल्लाद को कुछ घंटों का समय और लगेगा। दरअसल चारों दोषियों के शवों का फांसी के बाद पोस्टमॉर्टम भी किया जाना है।
ऐसे में फांसी के बाद उनके शवों को मेडिकल तक पहुंचाने में भी जल्लाद पवन की भूमिका रहेगी।
पवन के कमरे में होंगी ये सुविधा
जल्लाद पवन के रहने के लिए जो फ्लैट उन्हें दिया जा रहा है उसके कमरे में एक बेड लगाया जा रहा है। इसके अलावा उसका भोजन कैंटीन में तैयार किया जाएगा। जो उसे कमरे में जरूरत के मुताबिक दिया जा सकता है।
Published on:
29 Jan 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
