28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले में पेशाब कर रहे थे सर जी, अब जुर्माने के साथ नोटिस भी जारी

बिहार के दरभंगा में भी पीएम के सपनों को एक शिक्षक खुले में पेशाब कर पलीता लगा रहे थे, जो अब सरकार के निशाने पर आ गए हैं।

2 min read
Google source verification
Swachh Bharat Abhiyan

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को साफ सुथरा बनाने के लिए देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। लेकिन बहुत से लोग सड़कों को गंदा कर उनके सपनों को पलीता लगाते रहे हैं। बिहार के दरभंगा में भी पीएम के सपनों को एक शिक्षक खुले में पेशाब कर पलीता लगा रहे थे, जो अब सरकार के निशाने पर आ गए हैं।


सरकार जमीन पर कर रहे थे पेशाब
बिहार के दरभंगा के सरकारी शिक्षक को एक सरकारी कार्यालय परिसर में सार्वजनिक रूप से पेशाब करना तब महंगा पड़ गया, जब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस मामले को लेकर उनसे जवाब मांगा। वैसे, बेनीपुर प्रखंड कार्यालय ने ऐसा नहीं है कि केवल एक मात्र शिक्षक को ही इस मामले में नोटिस जारी किया है, बल्कि कई आम लोग भी हैं, जिन्हें स्वच्छता के प्रतिकूल सार्वजनिक स्थान पर पेशा करने के कारण नेटिस थमाया गया है।

प्रशिक्षु IAS ने खींची फोटो
प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएनएस से कहा कि प्राथमिक विद्यालय, पौड़ी के शिक्षक सज्जन पासवान 13 जनवरी को बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय आए थे। इसी दौरान वे परिसर में ही एक किनारे जाकर पेशाब करने लगे। वहीं प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और बेनीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की नजर उन पर पड़ गई।


200 रुपए जुर्माना और नोटिस
अधिकारी ने पहले उन पर सरकारी जमीन पर पेशाब करने के लिए 200 रुपये का जुर्माना लगाया और बाद में उन्हें एक नोटिस जारी कर सार्वजिनक स्थल पर पेशाब करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा।


8 लोगों को भेजा नोटिस
नोटिस में शिक्षक ने कहा कि वह अनुमंडल कार्यालय जैसे सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करते हुए पाए गए और यह सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रतिकूल है। ऐसे में सार्वजनिक स्थल पर खुले में पेशाब करने के लिए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही क्यों न की जाए? मीणा ने गुरुवार को बताया कि शिक्षक के अलावा भी करीब सात-आठ लोगों को ऐसे मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई समस्याओं को हल किया गया जा सकता है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में योगदान करने की अपील की है