30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 cases in India पहुंचे 19 लाख पार, पहली बार एक दिन में रिकवर्ड केस का Record

एक दिन में रिकॉर्ड 51,706 मरीज हुए ठीक। 12,82,215 केस ठीक होने से corona patients recovery rate 67.19 फीसदी। Coronavirus Cases in India 19 लाख पार, Coronavirus Active Case 5,86,244 और 39,795 की मौत। महाराष्ट्र में कुल केस 4,68,265, एक्टिव केस 1,45,961 और Coronavirus Deaths 16,476 हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
MoHFW informs Good and Bad news on Coronavirus outbreak in india

MoHFW informs Good and Bad news on Coronavirus outbreak in india

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus outbreak ) के बीच रोजाना रिकॉर्ड बनाते नए मरीजों की संख्या के बीच भारत ने पहली बार अब तक एक दिन में सर्वाधिक ठीक होने वाले मरीजों का रिकॉर्ड बनाया है। बुधवार को भारत में कोरोना वायरस मामलों का कुल आंकड़ा ( Coronavirus Cases in India ) 19 लाख को पार कर गया।

कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, इलाज के लिए भारत में इकलौती और सस्ती दवा FluGuard लॉन्च

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare ) ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया, "एक दिन में तेजी से कोरोना वायरस के 51,706 मरीजों के ठीक होने से देश में इस महामारी से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) ऊपर उठकर 67.19 फीसदी पहुंच गया है और हालात रोजाना बेहतर हो रहे हैं। अब तक देश में कुल 12,82,215 लोग कोरोना वायरस से उबर चुके हैं जो मौजूदा एक्टिव केसेज ( Coronavirus Active Case ) की तुलना में दोगुनी संख्या है।"

मंत्रालय ने आगे कहा, "कोरोना वायरस से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या के चलते बीते 14 दिन में रिकवर्ड केसेज में 63.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस के प्रबंधन और प्रतक्रिया की केंद्र सरकार की 'टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट' की रणनीति मनचाहे नतीजे लेकर आ रही है।"

मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 52,509 नए मामलों के साथ देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 19 लाख के पार चली गई है। इनमें फिलहाल 5,86,244 एक्टिव कोरोना केसेज हैं, जबकि 12,82,216 को ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट किया जा चुका है। वहीं, बीते 24 घंटों में 857 नई मौतों के साथ देश में अब तक कुल 39,795 लोग कोरोना वायरस महामारी में अपनी जान गवां ( Coronavirus Deaths ) चुके हैं।

अभी भी महाराष्ट्र इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश बना हुआ है और बीते 24 घंटे में 10,309 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ यहां कुल केस 4,68,265 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के 6,165 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि 334 की मौत हो गई है। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1,45,961, रिकवर मामलों की संख्या 3,05,521 और मरने वालों की 16,476 हो चुकी है।

इसके बाद तमिलनाडु का नंबर आता है। यहां बीते 24 घंटों के दरम्यान कोरोना वायरस के 5,175 नए मामले और 112 लोगों की मौत की खबर सामने आई। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,460 पहुंच गई है। इनमें से 54,184 एक्टिव केसेज हैं जबकि 4,461 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,14,815 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

वहीं, राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 1,076 नए कोरोना केस और 11 मौतें सामने आ चुकी हैं। इसके चलते अब तक दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 1,40,232 हो गई है। इनमें से 1,26,116 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं और 10,072 एक्टिव केस हैं, जबकि 4,044 लोगों की मौत हो चुकी है।