
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी बढ़ोतरी जारी है। पिछले 3 दिनों में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अस्पतालों में कोरोना का इलाज करा रहे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 पार चुका है। अभी तक इस वायरस से 56 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2088 के पार हो चुका है, जबकि मृतकों की संख्या 56 है। अभी तक 156 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। पिछले 12 घंटों में देश में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं।
कुछ देर पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषवर्धन ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया और डॉक्टरों से इस बारे में जरूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने कोरोना मरीज की सेवा में लगे डॉक्टर्स और नर्स के सेहत की शुभकामना की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से देश कोरोना पर बहुत जल्द विजय हासिल कर लेगा।
पीएम मोदी ने दिया मनोबल बढ़ाने वाला वीडियो संदेश
बात दें कि पीएम मोदी ने सुबह नौ बजे वीडियो संदेश ने देशवासियों को कोरोना से लड़ने का संबल दिया। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर दुनिया को प्रकाश की ताकत दिखाएं।
Updated on:
03 Apr 2020 11:59 am
Published on:
03 Apr 2020 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
