scriptNSA अजीत डोभाल को मारने की साजिश! जैश ने की दफ्तर की रेकी | NSA Ajit Doval Office recced by Jaish E Mohammed Terrorist found video Security agencies alert | Patrika News

NSA अजीत डोभाल को मारने की साजिश! जैश ने की दफ्तर की रेकी

Published: Feb 13, 2021 10:36:30 am

जैश आतंकी ने की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दफ्तर की रेकी
आतंकी हिदायत उल्लाह मलिक से मिले वीडियो में हुआ बड़ा खुलासा
मलिक को कश्मीर को शोपियां से 6 फरवरी को किया गया था गिरफ्तार

NSA Ajit Doval

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA ) अजीत डोभाल ( Ajit Doval ) आतंकियों के निशाने पर हैं। यही वजह है कि अजीत डोभाल की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। दरअसल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक के पास से डोभाल के ऑफिस की रेकी का एक वीडियो मिला है।
इस वीडियो को देखने को बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। वीडियो डोभाल के दफ्तर को लेकर बनाया गया था, जिसमें ऑफिस से जुड़ी जगहों समेत अन्य जानकारियां मौजूद थीं।

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल
कश्मीर में शोपियां के रहने वाले मलिक को 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि आतंकवादी ने अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देश पर सरदार पटेल भवन और राजधानी में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की थी।
पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजे वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पिछले वर्ष यह रेकी की थी। मलिक ने डोभाल के कार्यालय और श्रीनगर के अन्य इलाकों के वीडियो रिकॉर्ड करके पाकिस्तान के अपने आकाओं को भेजे थे।
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

इसकी जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। डोभाल 2016 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के निशाने पर हैं।
एफआईआर दर्ज
इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. जम्मू के गंग्याल पुलिस स्टेशन में मलिक के खिलाफ यूएपी की धारा 18 और 20 के तहत केस दर्ज किया गया है। मलिक को जैश के फ्रंट ग्रुप लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख बताया जा रहा है।
दरअसल खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश में जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर में जम्मात-ए-इस्लामी लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिदीन को भारी फंड मुहैया कराने में लगा हुआ है।
एनएसए को होने वाले संभावित खतरे के बारे में सुरक्षा एजेंसियों और केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है। दिल्ली और श्रीनगर के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी से पूछताछ के दौरान डोभाल के कार्यालय के वीडियो के बारे में जानकारी सामने आई है।
मलिक जो जैश फ्रंट समूह का प्रमुख है, लश्कर-ए-मुस्तफा, को अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए थे।

हिदायत ने पूछताछ करने वालों को बताया कि, 24 मई 2019 को उसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षा विस्तार सहित एनएसए कार्यालय का एक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए श्रीनगर से नई दिल्ली के लिए एक इंडिगो विमान से उड़ान भरी थी।
वैलेंटाइन डे पर अमरीका की फर्स्ट लेडी ने खास अंदाज में सजाया व्हाइट हाउस, फिर दिया ये खास संदेश

उसने इस वीडियो को अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर को व्हाट्सएप के जरिए भेज दिया था। हैंडलर ने खुद को ‘डॉक्टर’ के रूप में वर्णित किया था।
इसके बाद मलिक बस से कश्मीर लौट आया। उसने जम्मू और कश्मीर की पुलिस पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि उसने समीर अहमद डार के साथ, 2019 की गर्मियों में सांबा सेक्टर सीमा क्षेत्र की रेकी की थी।
डार को 21 जनवरी, 2020 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो