ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी आज टीकाकरण अभियान के लिए ड्राई रन की शुरुआत हुई। अब भुनेश्वर नगर निगम (BMC) ने कहा है कि 3 मई यानी सोमवार से सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए आज (शनिवार) शाम से #CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लगाया जा सकेगा।
आज से 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू, इन राज्यों में करना होगा इंतजार
BMC कमिश्नर प्रेम चंद्रा चौधरी (BMC Commissioner Prem Chandra Chaudhary) ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
‘भुवनेश्वर के अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं’
BMC कमिश्नर प्रेम चंद्रा चौधरी ने आगे कहा कि भुवनेश्वर के अस्पतालों में वर्तमान समय में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है। अभी शहर में कोरोना संक्रमितों की 7588 सक्रिय केस हैं, इनमें से 85 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में हैं। 353 बेड इलाज के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी सामान्य बेड अभी खाली हैं।
बीएमसी आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने लोगों को किसी भी लक्षण के विकसित होने पर तुरंत #COVID19 परीक्षण से गुजरने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि शहर में 11 निजी प्रयोगशालाओं, 24 सीएचसी और पीएचसी में परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है।
1 मई से शुरु नहीं होगा 18+ का कोविड वैक्सीनेशन, CM शिवराज बोले- पैनिक न हों इस दिन से शुरुआत की उम्मीद
चौधरी ने आगे यह भी कहा कि ओडिशा सरकार के ऑर्डर के अनुसार, राज्य में 1.5 लाख कोवैक्सीन टीके पहुंच गए हैं। “टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार से राज्य में शुरू होगा। तकनीकी मुद्दों और सॉफ्टवेयर ऑर्डर को ठीक करने के लिए, हमने आज राजधानी भुवनेश्वर में टीकाकरण का प्रतीकात्मक ड्राई रन चलाया।
“लोगों को पंजीकरण के अनुसार टीकाकरण के लिए स्लॉट दिए जाएंगे और हम उन्हें दोपहर में स्लॉट आवंटित करेंगे। आवंटित स्लॉट के अनुसार, लोग टीकाकरण केंद्र तक पहुंच सकते हैं और कोविड -19 का टीका लगवा सकते हैं।”