
ओडिशा: इटली से लौटे कोरोना मरीज का खुलासा- ट्रेन में 100 से ज्यादा लोग संपर्क में आए
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। जबकि इस घातक बीमारी से अब तीन लोगों की मौत हो गई है।
इस बीच ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भुवनेश्वर एक्सप्रेस ( Bhubaneswar Express ) में कोरोना वायरस ( Coronavirus symptoms ) से संक्रमित यात्रियों के पाए जाने की जानकारी मिली है।
खबर मिली है कि कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का एक मरीज ट्रेन में 129 लोगों के संपर्क में आया था। इन लोगों में से 76 उसके सह-यात्री थे।
कोरोना संक्रमित ( Corona infected ) शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री से पता चला है कि वह इटली से लौटा था। इसके बाद रेलवे ने पूरे स्टॉफ को सेल्फ क्वारेंटाइन में भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले इटली से भारत लौटे एक यात्री ने भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा की थी।
यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। हालांकि ट्रेन का एक कोच ओडिशा में ही अलग हो गया था। इस बीच वेटर ने रेलवे स्टॉफ को सूचना दी कि वह ट्रेन में एक बीमार व्यक्ति से मिला था।
दरअसल, वह 10 दिन पहले ही इटली से वापस आया था।
इटली के मिलान से लौटा 33 वर्षीय यह रिसर्चर इस दौरान करीब 129 लोगों के संपर्क में रहा। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना वायरस स को लेकर गुजरात सरकार सख्त, अब सरेआम थूकने पर लगेगा जुर्माना!
होम क्वरेंटीन से बचने के लिए इस शख्स ने इटली से लौटने के बाद कई गेस्ट हाउस चेंज किए। हालांकि कोविड-19 से संक्रमित इस शख्स का अब दिल्ली में इलाज चल रहा है और उसको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
भारत में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 133 हो गई है।
जबकि अब तक तीन लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।
Updated on:
17 Mar 2020 05:47 pm
Published on:
17 Mar 2020 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
