
ओडिशा: यूनिवर्सिटी का तुगलगी फरमान, सड़कों पर किसी से बात न करें छात्राएं
नई दिल्ली। ओडिशा की एक यूनिवर्सिटी ने लड़कियों को लेकर गजब फरमान सुनाया है। यूनिवर्सिटी ने आदेश जारी किया है कि लड़कियां किसी राह चलते लड़के से बात न करें। अगल लड़कियां ऐसे करती पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ दण्डात्मक की जाएगी। खाप पंचायतों की तर्ज पर सुनाए गए यूनिवर्सिटी के इस फरमान से छात्राओं में भारी रोष है। दरअसल, लड़कियों को लेकर यह आदेश राज्य के बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से आया है। लड़कियों के लिए इस बेहद ताज्जुब भरे आदेश का नोटिस भी चस्पा किया गया है।
नोटिस में लड़कियों को चेतावनी
आपको बता दें कि यहां के गर्ल्स हॉस्टल रोहिणी हॉल ऑफ रेजिडेंस पर यह आदेश एक दिसंबर को चस्पा किया गया। इस आदेश में लिखा है कि रोहिणी हॉल ऑफ रेजिडेंस में रह रही छात्राएं सड़क पर किसी लड़के से बात न करें। नोटिस में लड़कियों को चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि अगर वो ऐसा करती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी। वहीं, यूनिवर्सिटी जनसंपर्क अधिकारी प्रो. पीसी सवाइन ने इसे एक अच्छा फैसला करार दिया है। उनके अनुसार यूनिवर्सिटी की ओर से उठाया गया यह कदम केवल लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
छात्राओं को लेकर अजीबोगरीब आदेश
आपको बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों में भी पढ़ने वाली छात्राओं को लेकर अजीबोगरीब आदेश जारी गिए गए थे। इन आदेशों में छात्राओं पैर में पायल और बाल में फूल न लगाने को कहा गया था। दरअसल, यहां बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित करने आए तमिलनाडु के स्कूली शिक्षा मंत्री केए सेनगोट्टाईयन ने अपने विधानसभा क्षेत्र गोबीचेट्टीपाल्यम में कहा था कि पायल की आवाज से पढ़ाई डिस्टर्ब होती है।
Published on:
05 Dec 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
