
sp
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी एस.पी.वैद्य को आधी रात में उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह दिल बाग सिंह को जम्मू-कश्मीर का नया डीजीपी बनाया गया है। बता दें कि एस.पी.वैद्य डीजीपी पद से हटा कर यातायात आयुक्त बनाया गया है।
वैद्य को यातायात आयुक्त बनाया गया
गुरुवार को देर रात जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दिलबाग सिंह अपने जम्मू एवं कश्मीर (जेल) महानिदेशक की ड्यूटी के अलावा पुलिस महानिदेशक का प्रभार भी संभालेंगे। वहीं, वैद्य को यातायात आयुक्त बनाया गया है। दिलबाग सिंह 1987 बैच के जम्मू एवं कश्मीर काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। एक अन्य आईपीएस अधिकारी वी.के.सिंह शीर्ष पुलिस पद के लिए अपनी अनदेखी किए जाने के विरोध में कथित तौर पर छुट्टी पर चले गए हैं। वी.के.सिंह, दिलबाग सिंह से वरिष्ठ हैं और जम्मू एवं कश्मीर कैडर से हैं।सूत्रों का कहना है कि वी.के. सिंह की वरिष्ठता के मद्देनजर उन्हें जम्मू एवं कश्मीर (जेल) महानिदेशक बनाया जाने वाला है।
उमर अब्दुला का ट्वीट
वहीं, अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एस.पी.वैद्य को हटाने में जल्दबाजी की जरूरत नहीं थी। स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद उन्हें हटाया जाना चाहिए था।' उन्होंने कहा कि नेतृत्व के भ्रम से निपटने के अलावा भी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के पास बहुत सी समस्याएं हैं।'
पूर्व सीएम ने कहा, 'महानिदेशक बदलना प्रशासन का विशेष अधिकार है, लेकिन अस्थायी व्यवस्था के तौर पर पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति क्यों? मौजूदा महानिदेशक नहीं जानते कि वह इस पद पर कब तक बने रहेंगे और अन्य लोग जो उनका स्थान लेना चाहते हैं, इसे पाने की कोशिश करेंगे। इसमें से कुछ भी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लिए अच्छा नहीं है।'
Published on:
07 Sept 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
