
कोरोना वायरस
नई दिल्ली। लद्दाख में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के एक और मामले की पुष्टि हुई है। इस तरह अब इस केन्द्रशासित प्रदेश ( Union territories ) में कोरोना वायरस संक्रमित ( Coronavirus infected ) मरीजों की संख्या 3 हो गई है।
अधिकारियों ने कहा कि जिन दो रोगियों में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus infection ) की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक के बेटे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने कहा कि तीसरे कोरोना वायरस मरीज ने ईरान की यात्रा की थी।
जम्मू और कश्मीर में अधिकारियों ने सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए हैं। ऐसा जम्मू और घाटी, दोनों जगह किया गया है।
सिनेमाघर और 'आंगनवाड़ी' केन्द्र भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
साथ ही उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
इसी बीच, अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले की नकली हैंड सैनिटाइजर बनाने वाली निर्माण इकाई को सील कर दिया है।
आपको बता दें कि जानलेव कोरोना वायरस स ने दुनिया के 114 देशों को चपेट में ले लिया है। ताजा आंकड़ों के
अनुसार 114 देशों में अब तक 118000 मामले सामने आए हैं।
जबकि कोरोना से 4,291 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के 70 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
Updated on:
12 Mar 2020 06:01 pm
Published on:
12 Mar 2020 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
