
world's largest 10,000 bed COVID Centre in Chhatarpur,
नई दिल्ली। जहां भारत में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन दुनिया में सर्वाधिक रिकवरी रेट के कारण अब तक 96.36 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके चलते दिल्ली के छतरपुर इलाके में बने दुनिया के सबसे बड़े 10,000 बेड वाले सरदार पटेल कोविड सेंटर ( Sardar Patel COVID Care Centre ) में अब महज 59 मरीजों का इलाज चल रहा है।
केंद्र का संचालन करने वाले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार, यह एक समय में इलाज कराने वाले मरीजों की सबसे कम संख्या है। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि इस केंद्र में पिछले चार से पांच दिनों में 100 से भी कम मरीज हैं।
अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि इस कोविड सेंटर के खुलने के बाद से यह पहली बार है कि मरीजों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 5 जुलाई से कोविड सेंटर और अस्पताल में कुल 11,749 मरीजों का इलाज किया गया है।
इन 11,749 मरीजों में से, 11,374 मरीजों को 22 दिसंबर की सुबह तक छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह कुल 69 मरीजों का इलाज चल रहा था, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।
इस कोविड सेंटर में एम्स, सफदरजंग, मेदांता, मैक्स अस्पताल आदि समेत कुल 11 अस्पताल मरीजों को रेफर कर रहे हैं। हाल ही में जब दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर देखी गई थी, सरदार पटेल कोविड केंद्र में अधिकतम संख्या में 2000 मरीजों में देखा गया था, जो एक समय में इस केंद्र में इलाज किए जा रहे मरीजों की अधिकतम थी।
दिल्ली में कोविड के हालात को देखते हुए, ITBP ने छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में कोविड-19 बेड की क्षमता 2,000 से 3,000 तक बढ़ा दी थी।
आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल ने कोविड-19 फैसिलिटी में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बारे में सामने आईं अफवाहों को नकार दिया और कहा कि नए बेड को मेडिकल ऑक्सीजन की उचित आपूर्ति से लैस किया जाएगा।
Updated on:
22 Dec 2020 04:34 pm
Published on:
22 Dec 2020 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
