scriptOxygen deficiency at Batra Hospital in Delhi 350 patients at risk, five dead in Amritsar | ऑक्सीजन की कमी से अमृतसर में पांच की मौत, दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में खतरे में 350 मरीजों की जान | Patrika News

ऑक्सीजन की कमी से अमृतसर में पांच की मौत, दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में खतरे में 350 मरीजों की जान

locationनई दिल्लीPublished: Apr 24, 2021 08:48:30 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर अस्पताल के एमडी ने गुहार लगाई है कि यहां ऑक्सीजन बहुत कम बची है और 350 से ज्यादा मरीज यहां भर्ती हैं। यदि समय पर ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं हुआ तो यहां बड़ी तबाही मच सकती है।

batra_hospital.jpeg
Oxygen deficiency at Batra Hospital in Delhi 350 patients at risk, five dead in Amritsar

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी से हाहाकार मचा है। शनिवार को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 25 मरीजों की मौत हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.