scriptArvind Kejriwal Aam Aadmi Patry government promised to deliver oxygen to every house | केजरीवाल सरकार ने हर घर ऑक्सीजन पहुंचाने का किया था वादा, अब केंद्र सरकार के सामने फैला रहे हैं हाथ | Patrika News

केजरीवाल सरकार ने हर घर ऑक्सीजन पहुंचाने का किया था वादा, अब केंद्र सरकार के सामने फैला रहे हैं हाथ

locationनई दिल्लीPublished: Apr 24, 2021 05:08:10 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल ऐलान किया था कि जिन-जिन अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है उसके हर बेड पर ऑक्सीजन का प्रबंध दिल्ली सरकार करेगी।

arvind_kejriwal.png
Arvind Kejriwal Aam Aadmi Patry government promised to deliver oxygen to every house

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा है। कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है। इसकी वजह से हजारों मरीजों की जान खतरे में है। शनिवार को ही राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.