12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावती विवाद: आज संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश होंगे भंसाली और प्रसून जोशी

पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली आज संसदीय कमेटी के सामने पेश होंगे।

2 min read
Google source verification
EXCLUSIVE SAJAY LEELA BHANSALI INSPIRATIONS FILM RELEASE IN RAJASTHAN

EXCLUSIVE SAJAY LEELA BHANSALI INSPIRATIONS FILM RELEASE IN RAJASTHAN

नई दिल्ली। एक ओर पद्मावती को लेकर देशभर में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी ओर संसद की इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी कमेटी गुरुवार को विवाद को शांत करने की कोशिश करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली गुरुवार को संसद की स्टैडिंग कमेटी के सामने पेश होंगे। इस कमेटी की अध्यक्षता सांसद अनुराग ठाकुर कर रहे हैं। वहीं भंसाली के बाद दोपहर तीन बजे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी पेश होंगे।

नाक काटने के बाद पद्मावती को एक अौर बड़ी धमकी, संजय लीला भंसाली पर आई मुसीबत

निर्देशक और सेंसर बोर्ड की राय चाहती है कमेटी
सूत्रों के मुताबिक संसदीय कमेटी सबसे पहले मामले में निर्देशक संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड का पक्ष जानना चाहती है। इससे पहले कमेटी ने कहा था कि फिल्म से जुड़ी हर चुनौती से निपटने के लिए बॉलीवुड के लोगों को इस मसले पर खुलकर बात करनी चाहिए।

जल्द आ सकता है पद्मावती का दूसरा ट्रेलर
पद्मावती को लेकर अब एक और खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विवादों के बीच संजय लीला भंसाली फिल्म का एक नया ट्रेलर लांच करने जा रहे हैं। इस ट्रेलर में शाहिद कपूर और दीपिका पर फोकस किया जाएगा, ताकि विवाद कम किया जा सके।

शेखर कपूर ने पद्मावती की सेंसरिंग पर उठाए सवाल,क्या कहा? जानें

सुप्रीम कोर्ट ने रोक से किया इनकार
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट फिल्म पद्मावती पर रोक लगाने की याचिका का खारिज कर चुका है। कोर्ट ने नसीहत देते हुए कहा था कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग फिल्म पर टिप्पणी न करें, क्योंकि इसका सेंसर बोर्ड पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। जब तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के समक्ष मामला लंबित हो तो किसी जिम्मेदार पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह कानून के शासन के सिद्धांत का उल्लंघन होगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग