
नई दिल्ली। पाकिस्तानी पूर्व राजनयिक ने एक साक्षात्कार में इस बात को माना है कि 26 फरवरी, 2019 को भारत द्वारा बालाकोट हवाई पट्टी पर 300 आतंकियों को मार गिराया गया।
अब तक पाक सरकार ये कहती आई है कि बालाकोट हमले में कोई आतंकी नहीं मारा गया है। इस बात को वह हमेशा से मना करती रही है कि भारतीय वायुसेना ने उसके यहां मौजूद आतंकी मारे हैं। यह पहली बार है जब किसी पाक के पूर्व अधिकारी ने माना है कि बालाकोट में भातीय वायुसेना के हमले में 300 आतंकी मारे गए। इससे पहले पाक कहता आया है कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने खाली जगहों पर बम गिराए थे।
गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान मारे गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने इस हमले का बदला लेते हुए बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर अटैक कर भारी तबाही मचाई थी। इस दौरान भारतीय सेना का दावा था कि इस हमले में करीब 300 आतंकी मारे गए। मगर पाकिस्तान ने इस बात से इनकार कर दिया था।
Updated on:
09 Jan 2021 09:42 pm
Published on:
09 Jan 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
