
नई दिल्ली। आतंक का दोस्त बन चुका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ( Pakistan )अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन भारतीय सीमा पर आतंक और दहशत फैलाने के लिए कोई ना कोई कोशिश जरूर करता है। सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने अपनी नापाक हरकतों का नमूना पेश किया। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir )में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की गई है। खास बात यह है कि इस गोलीबारी में इलाके के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि भारतीय सेना की ओर से भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है।
आपको बता दें कि हाल में पाकिस्तान ने भारती सीमा में आतंकियों को मदद पहुंचाने और जासूसी के मकसद से अपनी क्वारडकॉप्टर भेजा था। हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने इस क्वाडकॉप्टर को मार गिराया था, लेकिन इस हरकत से पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि वो आतंक को किस तरह पनाह देने के साथ बढ़ाने में रुचि दिखा रहा है।
Published on:
26 Oct 2020 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
