scriptJammu Kashmir: हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, कई मकान क्षतिग्रस्त | Pakistan Army Firing in Hiranagar Sector many Houses damaged in Punchh District Jammu Kashmir | Patrika News
विविध भारत

Jammu Kashmir: हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, कई मकान क्षतिग्रस्त

Jammu Kashmir पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन
हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी
कई मकान हुए क्षतिग्रस्त, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Oct 26, 2020 / 09:07 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। आतंक का दोस्त बन चुका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ( Pakistan )अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन भारतीय सीमा पर आतंक और दहशत फैलाने के लिए कोई ना कोई कोशिश जरूर करता है। सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने अपनी नापाक हरकतों का नमूना पेश किया। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir )में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की गई है। खास बात यह है कि इस गोलीबारी में इलाके के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि भारतीय सेना की ओर से भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है।
बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण की 71 सीटों पर सोमवार को थमेगा प्रचार का शोर, जानें किन दिग्गजों की साख दांव पर

आपको बता दें कि हाल में पाकिस्तान ने भारती सीमा में आतंकियों को मदद पहुंचाने और जासूसी के मकसद से अपनी क्वारडकॉप्टर भेजा था। हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने इस क्वाडकॉप्टर को मार गिराया था, लेकिन इस हरकत से पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि वो आतंक को किस तरह पनाह देने के साथ बढ़ाने में रुचि दिखा रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / Jammu Kashmir: हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, कई मकान क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो