
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान अपना आपा खो चुका है। 23 दिन के अंदर कई बार उट पटांग बयान देने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जमकर ठोकर खा चुका है। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतों का सिलसिल सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने अब सबसे बड़ी जुर्रत की है।
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कराची एयरस्पेस को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान दोनों देशों के तनाव के बीच अपनी तैयारियों को देखने के लिए मिसाइल की टेस्टिंग भी करने वाला है।
कश्मीर पर मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
लगातार अपने गंदे इरादों के साथ वो भारत की तरफ नजरें टेड़ी कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना उसकी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।
यही वजह है कि बुधवार को पाकिस्तान के 10 कमांडो को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया।
गुरेज में जहां दो आतंकियों मार गिराया वहीं राजौरी में भी सेना ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इस बीच जो सबसे बड़ी खबर आ रही है वो ये कि पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्टिंग को लेकर अपने एयरमैन और नेवी को वॉर्निंग जारी किया है। इस मिसाइल की टेस्टिंग भी कराची के एयरस्पेस में ही होगी।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने कई महीनों तक अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था।
पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान की पीटीआई सरकार भारत के लिए सभी एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रही।
हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने कराची एयरस्पेस को बंद करने के पीछे फ्लाइट ऑपरेशंस में तकनीकी दिक्कतों को जिम्मेदार बताया है।
Updated on:
29 Aug 2019 07:10 am
Published on:
28 Aug 2019 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
