
असद उमर।
लाहौर। पाकिस्तान के योजना मंत्री और देश में कोरोना वायरस रोधी इकाई के प्रमुख कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। योजना विकास एवं विशेष पहल मंत्री असद उमर ने इस बात की जानकारी शुक्रवार की रात को एक ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि अभी.अभी कोरोना वायरस की मेरी जांच रिपोर्ट आई है। इसमें संक्रमण की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि वे अब घर पर ही अकेले रहेंगे।
उमर नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान चलाया गया है। पाक में अब तक कोरोना संक्रमित होने वाले नेताओं की सूची में अब उनका नाम भी शामिल हो गया है।
अब तक संक्रमित हुए प्रमुख लोगों में नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान मुस्लिम लीगनवाज ,पीएमएल.एन प्रमुख शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ;पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी शामिल हैं।
इस बीचए पाकिस्तान में शनिवार को संक्रमण के 3179 नये मामले सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 454673 पहुंच गई।
Published on:
19 Dec 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
