
पाकिस्तान ने नहीं लौटाया विंग कमांडर अभिनंदन का पिस्टल और मैप, हैंड ओवर सर्टिफिकेट से खुलासा
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। पहले जानकारी आई कि पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को मानसिक यातनाएं दी हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर को उनका पूरा सामान तक नहीं लौटाया है।
हैंड ओवर सर्टिफिकेट से हुआ खुलासा
शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन भारत अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत में दाखिल हुए। इस दौरान उन्होंने नीला कोट, ग्रे पैंट, सफेद शर्ट और पैरों में जूते पहन रखे थे। इसके अलावा उनके पास और कुछ भी नहीं था। वाघा बॉर्डर पर उनके प्रवेश करते ही पाकिस्तानी रेंजर्स के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट शहजाद फैजल ने बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार को एक फाइल सौंपी थी। इसी फाइल में पाकिस्तान की ओर से जारी हैंड ओवर सर्टिफिकेट भी था। जिसके मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन को सिर्फ उनकी घड़ी, मोजे, अंगूठी और चश्मा ही वापस किया गया है।
नहीं लौटाया पिस्टल, मैप समेत दूसरा समाना
हैंड ओवर सर्टिफिकेट में कहीं भी विंग कमांडर अभिनंदन पिस्टल, मैप और सर्वाइवल किट का जिक्र नहीं है। जबकि अभिनंदन जब मिग-21 क्रैश होने के बाद पीओके में उतरे थे, तब उनके पास पिस्टल, उनकी यूनिफॉर्म और कमर पर एक बैग भी था। नियमों के मुताबिक किसी भी देश को दूसरे देश के कैदी रिहाई के वक्त उसके सभी सामान लौटाने होते हैं।
अभिनंदन ने कहा- मानसिक यातनाएं मिली
बता दें कि अभिनंदन ने कहा कि पाकिस्तान में पकड़े जाने पर उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें एकांत सेल में रखा गया था। वहां पर पाकिस्तानी सेना की ओर से उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई। हालांकि, विंग कमांडर ने बताया कि उनके साथ किसी भी तरह का कोई शारीरिक यातनाएं नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन ने यह भी बताया है कि उनकी रिहाई की सूचना उन्हें नहीं दी गई ।
Published on:
02 Mar 2019 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
