21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने नहीं लौटाया विंग कमांडर अभिनंदन का पिस्टल और मैप, हैंड ओवर सर्टिफिकेट से खुलासा

विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार की रात भारत आ चुके हैं। शनिवार को रक्षामंत्री, वायुसेना प्रमुख और परिवार ने उनसे मुलाकात की। अभिनंदन ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें मानसिक यातनाएं दी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Mar 02, 2019

Abhinandan Varthaman

पाकिस्तान ने नहीं लौटाया विंग कमांडर अभिनंदन का पिस्टल और मैप, हैंड ओवर सर्टिफिकेट से खुलासा

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। पहले जानकारी आई कि पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को मानसिक यातनाएं दी हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर को उनका पूरा सामान तक नहीं लौटाया है।

हैंड ओवर सर्टिफिकेट से हुआ खुलासा

शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन भारत अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत में दाखिल हुए। इस दौरान उन्होंने नीला कोट, ग्रे पैंट, सफेद शर्ट और पैरों में जूते पहन रखे थे। इसके अलावा उनके पास और कुछ भी नहीं था। वाघा बॉर्डर पर उनके प्रवेश करते ही पाकिस्तानी रेंजर्स के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट शहजाद फैजल ने बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार को एक फाइल सौंपी थी। इसी फाइल में पाकिस्तान की ओर से जारी हैंड ओवर सर्टिफिकेट भी था। जिसके मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन को सिर्फ उनकी घड़ी, मोजे, अंगूठी और चश्मा ही वापस किया गया है।

जम्मू कश्मीर: सीमा पर जारी है तनाव, एक महीने में पुंछ और राजौरी में बनेंगे 400 बंकर

नहीं लौटाया पिस्टल, मैप समेत दूसरा समाना

हैंड ओवर सर्टिफिकेट में कहीं भी विंग कमांडर अभिनंदन पिस्टल, मैप और सर्वाइवल किट का जिक्र नहीं है। जबकि अभिनंदन जब मिग-21 क्रैश होने के बाद पीओके में उतरे थे, तब उनके पास पिस्टल, उनकी यूनिफॉर्म और कमर पर एक बैग भी था। नियमों के मुताबिक किसी भी देश को दूसरे देश के कैदी रिहाई के वक्त उसके सभी सामान लौटाने होते हैं।

अभिनंदन ने कहा- मानसिक यातनाएं मिली

बता दें कि अभिनंदन ने कहा कि पाकिस्तान में पकड़े जाने पर उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें एकांत सेल में रखा गया था। वहां पर पाकिस्तानी सेना की ओर से उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई। हालांकि, विंग कमांडर ने बताया कि उनके साथ किसी भी तरह का कोई शारीरिक यातनाएं नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन ने यह भी बताया है कि उनकी रिहाई की सूचना उन्हें नहीं दी गई ।