26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ नगा विद्रोहियों को भड़का रहा है पाकिस्तान, जारी कर रहा है भड़काऊ वीडियो

POK में भारत के खिलाफ तैयार हो रहा है नया वीडियो नगालैंड में फर्जी वीडियो के जरिए फैलाना चाहता है अशांति Jammu-Kashmir में इंटरनेट बहाल होने में लग सकता है समय

2 min read
Google source verification
naga2.jpg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जम्‍मू-कश्‍मीर में सख्‍ती को देखते हुए उसने भारत के खिलाफ अपनी रणनीति बदल दी है। अब वह फर्जी वीडियो के जरिए भारत के खिलाफ नगा विद्रोहियों को भड़का रहा है।

पाकिस्‍तान सरकार ( Pakistan Government ) और सेना की इस नापाक हरकत के बाद जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में इंटरनेट सेवाएं जल्द ही बहाल होने में और ज्‍यादा समय लग सकता है।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोलीं- कांग्रेस को हासिल है पाकिस्तान का समर्थन

पीओके में बन रहे हैं वीडियो

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक मुताबिक नगालैंड में कई उत्तेजित संदेश फैल रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भारत में परेशानी पैदा करने के पाकिस्तान के एजेंडे का पता चला है।

खुफिया जांच में यह पाया गया कि पाकिस्तानी अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) में वीडियो बना रहे हैं। इसमें भारतीय सुरक्षाबलों की वर्दियां पहने हुए लोग अत्याचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

J-K: राज्यपाल मलिक का विवादित बयान, कहा- ‘राहुल गांधी 370 के समर्थक हैं तो लोग

लोगों को भड़का रहा है पाकिस्तान

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, पाबंदियां हटाई जा रही हैं। पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारत के खिलाफ जहर फैला रहा है। वे सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं। पाकिस्तान में तैयार ऐसी वीडियो नगालैंड तक पहुंच चुकी हैं।

व्‍हाट्सएप के जरिए खराब किया था J-K में माहौल

इससे पहले पाकिस्‍तान जम्मू-कश्मीर में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का व्यापक तौर पर इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर चुका है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि एक बार इंटरनेट बहाल हो गया तो पाकिस्तान जम्मू कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में लोगों को भड़काने की पुरजोर कोशिश करेगा। जैसा कि वह अभी नगालैंड में विद्रोहियों के साथ कर रहा है।