Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्‍तान: चीनी राजनयिक के ट्वीट पर मचा बवाल, हिजाब पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

Highlights राजनयिक के ट्वीट की शिकायत पाकिस्तान की धार्मिक पार्टियों से लेकर आम लोगों ने की। राजनयिक ने शिनजियांग की एक लड़की के डांस का वीडियो ट्वीट करा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Mar 08, 2021

Imran khan

इमरान खान।

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान (Pakistan) में मौजूद चीन के एक राजनयिक के हिजाब को लेकर किए ट्वीट को लेकर बवाल मचा है। चीन (China) के राजनयिक के ट्वीट की शिकायत पाकिस्तान की धार्मिक पार्टियों से लेकर आम लोगों ने की।

पाक की जनता ने इसे इस्लाम और हिजाब पर हमला करार दिया है। इमरान खान (Imran Khan) ने इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।

बिहार: खगड़िया में सरकारी स्कूल की दीवार ढही, दस से अधिक लोग दबे, छह की मौत

गौरतलब है कि दो दिन पहले पाक में स्थित चीनी दूतावास के राजनयिक जेंग हेक्विंग ने चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग की एक लड़की के डांस का वीडियो ट्वीट करा था। इस वीडियो के साथ उन्‍होंने लिखा,अपना हिजाब उठाओ, मुझे तुम्‍हारी आंखों को देखना है।

जेंग हेक्विंग के इस ट्वीट के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानियों के अनुसार चीन लगातार इस्लाम के विरुद्ध काम कर रहा है और पीएम इमरान खान इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि चीन उइगर मुसलमानों की जबरन नसबंदी और गर्भपात करवा रहा है। शिनजियांग के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में चलाए जा रहे चीन के इस अभियान को लेकर विदेश मामलों के जानकार 'जनसांख्यिकीय नरसंरहार' करार दे रहे हैं।