विविध भारत

PM मोदी को राखी बांधने दिल्ली पहुंची पाकिस्तान की कमर जहां, भाई पर करती हैं गर्व

पिछले 24 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही कमर जहां
मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं कमर जहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर साल बांधती हैं राखी

Aug 14, 2019 / 01:35 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश में कल यानी गुरुवार को रक्षा बंधन का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेंगी तो भाई भी उनको रक्षा का वचन देंगे।

ऐसे में अहमदाबाद से भी एक बहन अपने भाई नरेंद्र मोदी को रखी बांधने दिल्ली पहुंचीं हैं।

कमर जहां नाम की यह महिला पिछले 24 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही है।

आर्टिकल 370 पर ओवैसी का बयान- मोदी सरकार को कश्मीर की धरती से प्यार, कश्मीरियों से नहीं

 

24 साल से बांध रहीं राखी

मूल रूप से पाकिस्तान के कराची निवासी कमर जहां कुछ साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में आकर बस गईं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंध के बारे में बताते हुए कमर जहां ने बताया कि जब मोदी संघ के कार्यकर्ता थे, उसी समय से वह उनको राखी बांधती आ रही हैं।

 

 

PM Narendra Modi

कमर जहां कहती हैं कि उनके लिए इससे बड़ी कोई खुशी की बात कोई नहीं हो सकती कि एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके भाई हैं। उन्होंने कहा कि यह सोच कर वह गर्व महसूस करतीं हैं कि वह पीएम मोदी की बहन हैं।

जम्मू—कश्मीर पर पीएम मोदी का बयान— आतंकवाद से सहानुभूति रखते हैं आर्टिकल 370 का विरोध करने वाले

PM Narendra Modi

कमर जहां ने कहा कि वह अपने भाई मोदी के लिए भागवान से हमेशा दुआ करती थीं कि वह एक देश के प्रधानमंत्री बने। अब उनका केवल एक ही ख्वाब है कि मोदी को नोबेल पुरस्कार मिले।

कमर के अनुसार इस बार वह न केवल पीएम मोदी को रखी बांधेंगी, बल्कि 15 अगस्त पर उनका भाषण भी सुनेंगी। कमर ने कहा कि मोदी उनके बहुत प्यार करते हैं। हर बात पर उनका ख्याल रखते हैं।

हरियाणा: फरीदाबाद के DCP विक्रम कपूर ने गोली मारकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

 

PM Narendra Modi

उन्होंने कहा कि इस बार रक्षा बंधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक बिल पास करार कर उनके साथ देश की सभी मुस्लिम बहनों को रिटर्न गिफट दिया है।

 

Home / Miscellenous India / PM मोदी को राखी बांधने दिल्ली पहुंची पाकिस्तान की कमर जहां, भाई पर करती हैं गर्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.