27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर मसले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में बंद की डाक सेवा

आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव पाकिस्तान से भारत में भेजे जाने वाले पोस्टल मेल भेजना बंद कर दिया PAK ने 23 अगस्त को अपने एक आदेश में मेलों की आवाजाही पर रोक लगा दी

2 min read
Google source verification
d3.png

,,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

भारत के इस फैसले के बाद से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है और उसने इसी बीच अब पाकिस्तान से भारत में भेजे जाने वाले पोस्टल मेल भेजना बंद कर दिया है।

इसके बारे में शनिवार को जानकारी मिली। मीडिया रिपोर्टों में भारतीय डाक विभाग के उप-महानिदेशक अजय कुमार रॉय के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के सीमा शुल्क विभाग ने 23 अगस्त को अपने एक आदेश में मेलों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

बिहार: पाक पीएम इमरान के खिलाफ भारत में 2 मुकदमें दर्ज, जाने क्या है मामला

यह एकपक्षीय आदेश 27 अगस्त को लागू हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले पत्रों और प्रकाशनों को पहले सऊदी अरब एयरलाइंस के माध्यम से भारत में भेजा जाता था।

चंडीगढ़ स्थित भारत-पाक शांति कार्यकर्ता चंचल मनोहर सिंह ने आईएएनएस को बताया कि डाक सेवा को रोकना मानव अधिकारों का घोर उल्लंघन है।

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार किए घोषित

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान— देश पर कर्ज 4 प्रतिशत बढ़ा

भारत व पाकिस्तान के बीच कई प्रतिनिधिमंडलों में शामिल रहे सिंह ने कहा, "यह भारत में साहित्यिक दुनिया को एक झटका है।

पंजाब के लोग लाहौर से गुरुमुखी लिपि में प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक पत्रिका 'पंजाब दे रंग' को पढ़ने के शौकीन थे और अब यह आनी बंद हो गई है। सिंह सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ पीस के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने डाक सेवा की तत्काल बहाली की मांग करते हुए कहा कि इससे आम आदमी प्रभावित हो रहे हैं।